Header Ads

अनुसूचित जाति, जनजाति के अधिकारों को बताने हेतु आयोजित होगी कार्यशाला ..

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर त्वरित गति से करवाई करने का आदेश दिया गया. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शेष बचे हुए अधिग्रहित वाहनों को निर्धारित राशि अविलंब देने का निर्देश दिया गया.
- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
- विभिन्न विभागों ने दिनाई अपनी उपलब्धियां, कार्यों की प्रगति के बारे में दी जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी बक्सर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में  विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय बक्सर में आयोजित की गई. 

बैठक में कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि, जननायक कपूरी ठाकुर छात्रावास में वर्तमान में 27 छात्र रह रहे हैं. इसके अलावा प्राप्त आवेदन से 20 अन्य छात्रों का चयन कर लिया गया है. उन सबों का नामांकन भी जल्द ही करवाया जाएगा. शेष 53 छात्रों के लिए पुनः विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया गया है. महादलित बस्तियों में सामुदायिक शेड के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी दी गई. वहीं, आगामी 27 नवंबर 2019 को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जानकारी हेतु उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित किए जाने की भी जानकारी दी गई. 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. ने आॅगनबाड़ी सेविका/सहायिका के चयन हेतु चल रही प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को जिले में भूमि अधिग्रहण अथवा लीज पर ली गई जमीन के एवज में भूधारियों को अभिलंब राशि के भुगतान के आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. भवन निर्माण के अभियंता ने वी०वी०पैट  को रखने हेतु गोदाम निर्माण के लिए संवेदक का चयन कर लिए जाने की जानकारी दी. जिला पदाधिकारी ने अविलंब कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया. 
हर घर नल का जल हेतु पंचायती राज विभाग एवं पी.एच.ई.डी. के द्वारा चयनित वार्डो में निर्माण कार्य चल रहा है. जिला पदाधिकारी ने विभाग से कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग से बाढ़ एवं बारिश से क्षतिग्रस्त पथों की सूची के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. संबंधित अभियंतागणों ने सूची के विभाग से भेज दिए जाने की जानकारी दी. विभाग से अनुमोदनोपरान्त तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिया गया. 

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर त्वरित गति से करवाई करने का आदेश दिया गया. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शेष बचे हुए अधिग्रहित वाहनों को निर्धारित राशि अविलंब देने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता  के साथ विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.



















No comments