Header Ads

औचक मजिस्ट्रेट जांच में रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 55 बेटिकट यात्री, हुआ भारी जुर्माना ..

अचानक हुए इस मजिस्ट्रेट जाँच से बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कुछ लोग जो बेटिकट यात्रा कर रहे थे, वापस टिकट काउंटर पर दिखाई पड़ने लगे. 

- औचक जांच में पकड़े गए 55 बेटिकट रेल यात्री.
- बेल पर छूटे 27 यात्री, 28 पर लगाया गया 32 हजार जुर्माना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह मजिस्ट्रेट जाँच की गयी, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 55 लोगों को पकड़ा गया. विभिन्न गाड़ियों में हुई इस जाँच में पकड़े गए यात्रियों में कुल 27 लोगों को बेल पर छोड़ दिया गया वही 28 लोगों पर लगभग 32 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

गौरतलब हो कि, अचानक हुए इस मजिस्ट्रेट जाँच से बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कुछ लोग जो बेटिकट यात्रा कर रहे थे, वापस टिकट काउंटर पर दिखाई पड़ने लगे. 

आरपीएफ प्रभारी की माने तो लोगों में जागरूकता की कमी है. ज्ञात हो कि, आए दिन विभिन्न यात्रियों द्वारा बिना टिकट यात्रा करने को लेकर होड़ मची रहती है. लेकिन, अचानक हुई इस कार्रवाई से बेटिकट यात्रियों के पैर तले जमीन खिसक गई. पकड़े गे लोगों को यह पछतावा हो रहा था अगर उन्होंने टिकट ले लिया होता तो इतना जुर्माना ना देना पड़ता और यात्रा भी निर्बाध रूप से कर पाते. वहीं मजिस्ट्रेट जाँच में पकड़े गए कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई.



















No comments