पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने समाज को दिए बड़े संदेश ..
अपनी मनमोहक कलाकृतियों के माध्यम से जहां बच्चियों ने लोगों को अपनी आकर्षक पेंटिंग से मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं कई सार्थक संदेश भी समाज के समक्ष प्रस्तुत किए. बच्चियों को उनकी पेंटिंग्स के लिए पुरस्कृत भी किया गया.
- चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ था आयोजन
- सफल बच्चियों कक किया सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड लाइन बक्सर द्वारा बालिका मध्य विद्यालय चौसा में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 4 ग्रुप में बच्चियों को विभक्त किया गया था.
बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय बाल मजदूरी, बाल विवाह, पर्यावरण स्वच्छता अभियान बनाया गया था. इस दौरान अपनी मनमोहक कलाकृतियों के माध्यम से जहां बच्चियों ने लोगों को अपनी आकर्षक पेंटिंग से मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं कई सार्थक संदेश भी समाज के समक्ष प्रस्तुत किए. बच्चियों को उनकी पेंटिंग्स के लिए पुरस्कृत भी किया गया. जिसमें ग्रुप संख्या एक सोनिया गांधी में शामिल कक्षा द्वितीय की दुर्गा कुमारी, कक्षा तृतीय की खुशी कुमारी, कक्षा चतुर्थ की रानी कुमारी तथा कक्षा द्वितीय की रानी कुमारी नामक छात्राओं ने भाग लिया था. वहीं, ग्रुप संख्या दो इंदिरा गांधी ग्रुप तथा ग्रुप संख्या तीन के रूप में झांसी की रानी ग्रुप की बच्चियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप की छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्ड लाइन के संयोजक पवित्र कुमार, संतोष सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कंचन देवी शिमला देवी ने भाग लिया.
Post a Comment