Header Ads

ठंड में ठिठुर रहे वंचितों के लिए आगे आए राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता ..

इसी बात के आलोक में राजद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा की गयी यह पहल समाज के लिए भी प्ररेणादायक साबित होगी. उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कई जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. 


- कड़ाके की ठंड में अंधेरी राहों पर जरूरतमंदों की मदद को निकले युवा
- प्रदेश महासचिव संतोष सावन द्वारा आयोजित था कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए राजद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतोष सावन के नेतृत्व में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

जानकारी देते हुए संतोष सावन ने कहा कि ठंड बढ़ने से सड़क के किनारे जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सबसे ज्यादा ठंड की मार उन्ही पर पड़ती हैं. इसी बात के आलोक में राजद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा की गयी यह पहल समाज के लिए भी प्ररेणादायक साबित होगी. उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कई जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. 

उन्होंने बताया कि, कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य सहयोग शशि रंजन, एस.आर.एम स्टूडियो, राजीव कुमार सैनी, पीयूष यादव, अभिषेक चौबे, विकास तिवारी, प्रमोद यादव, बंटी तिवारी एवं अन्य लोगों का रहा.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.












No comments