Header Ads

छात्रशक्ति ने इटाढ़ी में चलाया स्वच्छता अभियान ..

बताया कि, स्वच्छता अभियान को लेकर प्रखंड की हर गली गली में हर रविवार की साफ-सफाई का निर्णय छात्रशक्ति द्वारा लिया गया है. साथ ही सफाई अभियान के दौरान मोहल्ले के हर  लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

- हर रविवार सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक होता है आयोजन.
- मोहल्ले वासियों को स्वच्छता के महत्व से कार्य जाता है अवगत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार भी छात्रशक्ति जिला महामंत्री श्याम जी केशरी के नेतृत्व में छात्र शक्ति के बैनर तले जागो मोहल्लावासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इटाढी में सफाई अभियान चलाया गया. 

जानकारी के मुताबिक आज इस अभियान का 9वां रविवार था. इन दौरान इटाढ़ी में वार्ड नं 4 में आज सड़क पर पड़े कचरे, प्लास्टिक, अन्य प्रकार के कचरे को बुहारकर एक जगह जमा किया गया.

सफाई अभियान के दौरान छात्रशक्ति के श्याम जी केशरी ने बताया कि, स्वच्छता अभियान को लेकर प्रखंड की हर गली गली में हर रविवार की साफ-सफाई का निर्णय छात्रशक्ति द्वारा लिया गया है. साथ ही सफाई अभियान के दौरान मोहल्ले के हर  लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

इटाढ़ी को स्वच्छ बनाने के नेक कार्य के लिए छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी और जिलाध्यक्ष बलिराम केशरी ने इटाढ़ी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है.

आज के अभियान में छात्रशक्ति के जिला महामंत्री श्याम जी केशरी, दीपक केशरी, मनु चौरसिया, आकाश दीप, आर्यन कुमार, पप्पू वर्मा, धनजी यादव, धनंजय राम, मुन्ना सिंह, विकाश केशरी, राकेश गुप्ता एवं अन्य स्थानीय लोगों ने श्रमदान किया .
















No comments