Header Ads

जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण से शुरू होगा 29 वां भिखारी ठाकुर महोत्सव ..

उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए सुरेश संगम ने भिखारी ठाकुर महोत्सव में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय भिखारी ठाकुर महोत्सव का आयोजन स्थानीय रामलीला मंच पर होगा. 

बैठक के दौरान अध्यक्ष व अन्य

- आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक.
- 18 दिसंबर को किला मैदान में आयोजित होगा मुख्य समारोह.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर "डाब" के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 26 वाँ भिखारी ठाकुर महोत्सव की तैयारी के संबंध में स्थानीय किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर एसोसिएशन के सदस्यों के एक विशेष बैठक रविवार को आहुत की गई. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सह रंगकर्मी सुरेश संगम व संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने की.

बैठक में भिखारी ठाकुर महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई और विधिवत इसकी रूपरेखा तैयार की गई. इस मौके पर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए सुरेश संगम ने भिखारी ठाकुर महोत्सव में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय भिखारी ठाकुर महोत्सव का आयोजन स्थानीय रामलीला मंच पर होगा. 

सबसे पहले 17 दिसंबर को दिन में 2 बजे 'जरूरतमंदों की दीवार' कार्यक्रम के अंतर्गत पुराने कपड़ों का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जाएगा एवं मुख्य समारोह 18 दिसंबर 2019 को दिन में 11:00 बजे प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें विचार गोष्ठी, गोड़ हुड़का नृत्य, नृत्य नाटिका, जयंती श्रद्धांजलि के साथ-साथ सम्मान समारोह संपन्न होगा, जिसमें ख्याति प्राप्त नामचीन कलाकार भाग लेंगे. 

बैठक में मुख्य रूप से प्रसिद्ध साहित्यकार व डाब के संगठन सचिव डॉ,. ओमप्रकाश केशरी (पवननंदन), डॉब के सदस्य रवि वर्मा, अभिषेक जायसवाल, मनीष मिश्रा, पंकज सिंह (गायक), मुन्ना साहनी(गायक), कन्हैया केशरी, दीपक सिंह, चंदन तेजस्वी, अरविंद कुमार, रवि राय सहित अन्य कलाकार एवं सदस्य उपस्थित रहे.
















No comments