Header Ads

पैक्स चुनाव परिणाम: नए-पुराने में दिखी कांटे की टक्कर, जीत के बाद बोले गगन, "विरोधियों पर करुंगा मुकदमा .."

जीत के बाद सभी प्रत्याशी अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ जीते हुए प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे. 

- सदर प्रखंड के 5 पैक्सों के परिणाम हुए घोषित
- संध्या 4:00 बजे तक हो जाएगी पूरी तस्वीर साफ़

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन को लेकर सुबह 8:00 बजे से जारी मतगणना के बाद अब परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अब तक मिले परिणामों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस बार जहां कई पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं वहीं, दूसरी तरफ कई पंचायतों में नए प्रत्याशियों ने भी उनका भ्रम तोड़ दिया है. यही नहीं कई जगहों पर पुराने एवं नए प्रत्याशियों की जीत का अंतर बेहद मामूली रहा है. ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है कि, अबकी बार विजयी उम्मीदवारों के ऊपर विकास की बड़ी जवाबदेही रहेगी. 

अब तक प्राप्त परिणामों के आधार पर जो नतीजे सामने आए हैं उनके मुताबिक उमरपुर पंचायत में बृजेश राय नामक प्रत्याशी ने पुराने पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार राय को 98 वोटों से हरा दिया है. वहीं, कमरपुर में उमाशंकर राय एक बार फिर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने पवन कुमार राय नामक प्रत्याशी को 307 मतों से हराकर अध्यक्ष पद की कुर्सी फिर से प्राप्त कर ली है. करहंसी में नए प्रत्याशी बिहारी साह ने पुराने अध्यक्ष बबन साह को मात्र 19 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी है. इसी प्रकार छोटका नुआंव पंचायत में पुराने पैक्स अध्यक्ष अवधेश राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुदेश चंद्र राय को 358 मतों से पराजित किया है. वहीं, सदर प्रखंड के सबसे चर्चित पंचायत खुंटहा में कांटे की टक्कर में पूर्व अध्यक्ष गगन सिंह 98 मतों से जीत हासिल कर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं.


जीत के बाद सभी प्रत्याशी अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ जीते हुए प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे. खुंटहा पैक्स अध्यक्ष गगन सिंह ने जीत के बाद दिए अपने बयान में बताया है कि, अबकी बार के चुनाव में कुछ ऐसे लोग उनका विरोध कर रहे थे जो शराब तथा दूसरों की जमीन हथियाने के जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं. उनका काम ही है दूसरों की संपत्ति हड़प लेना तथा गलत कार्यों में स्वयं लिप्त रहते हुए दूसरों पर इल्जाम लगाना ताकि उनसे भयादोहन किया जा सके.

गगन सिंह ने नाम लेते हुए बताया कि खुद को समाजवादी नेता कहने वाले मिथिलेश सिंह में भी इस चुनाव में उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाए थे. ऐसे में वह उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा भी करने वाले हैं.

मतदान को लेकर एसडीएम के.के. उपाध्याय मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा वहाँ की व्यवस्था से अवगत हुए. मतदान के संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, मतगणना जारी है तथा संध्या 4:00 बजे तक सभी पैक्सों के परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे.
















No comments