Header Ads

कुकुढ़ा मामले का खुलासा: पिता ने ही की थी बेटी की निर्मम हत्या ..

युवती भभुआ थाना क्षेत्र के दिनारा की रहने वाली है जिसका 1 वर्ष पूर्व बक्सर के डुमराँव के रहने वाले एक युवक से विवाह हुआ था. विवाह के बाद से ही वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. कुछ दिनों पूर्व वापस लौटी थी जिसके बाद उसके पिता ने उसकी शादी उसके प्रेमी से ही करा दी थी.

- भभुआ थाना क्षेत्र के दिनारा की रहने वाली है मृतका.
- बेटी के प्यार से नाराज पिता ने कर दी हत्या.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में युवती की अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसके पिता ने ही की है. पुलिस के मुताबिक युवती भभुआ थाना क्षेत्र के दिनारा की रहने वाली है जिसका 1 वर्ष पूर्व बक्सर के डुमराँव के रहने वाले एक युवक से विवाह हुआ था. विवाह के बाद से ही वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. कुछ दिनों पूर्व वापस लौटी थी जिसके बाद उसके पिता ने उसकी शादी उसके प्रेमी से ही करा दी थी.

वीडियो

इधर पिछले रविवार की रात से युवती एक बार फिर गायब हो गयी. अबकी बार उसके पिता ने ही उसे गायब कर दिया था. उसके सेवानिवृत्त पिता ने उसे कुकुढ़ा बधार में लाकर पहले गोली मारी तथा फिर उसे जला दिया. 

बताया जा रहा है कि पुलिस अधजली लाश की पहचान करने के लिए प्रयासरत थी, इसी बीच दिनारा थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली कि उनके थाना क्षेत्र से मध्यमवर्गीय परिवार की नव विवाहित युवती गायब है, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती की मां तथा उसके भाई को हिरासत में लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि युवती के पिता उससे नाराज रहा करते थे.उन्होंने ने ही युवती की हत्या कर दी. 

समाज में हुई शर्मिंदगी से आहत पिता ने ही मार डाला:

मृतका की मां ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बेटी जब घर से भाग गई थी. उस वक्त उन्होंने छोटी बेटी की शादी दामाद से कर दी थी लेकिन इस घटना से समाज में उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा था जिससे कि उसके पिता बेहद नाराज रहा करते थे इसी बीच युवती तकरीबन 1 साल बाद अपने प्रेमी के साथ वापस आए और उसके प्रेमी से ही उसकी शादी करा दी गई लेकिन पिता के मन में अब भी अपनी बेइज्जती कांटा बनकर चुप रहे थे जिसके कारण उन्होंने इस तरह की वीभत्स घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार हो गया है. वहीं माँ, भाई, बहन तथा एक अन्य पुलिस हिरासत में हैं

डी.आई.जी. राकेश राठी ने भले ही यह खुलासा किया है लेकिन, अब भी कई सवाल हैं जिनका खुलासा संभवतः प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया जाएगा.
















No comments