Header Ads

छिटपुट घटनाओं के बीच पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न, 65.66 रहा मतदान का प्रतिशत ..

अधिकारी भी मतदान बूथों पर चक्कर लगाते रहे. वैसे तो इस चुनाव में कहीं, से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली लेकिन, कुछ छिटपुट घटनाओं के मामले सामने जरूर आए मतदान की समाप्ति पर सदर प्रखंड में 61.5 फीसद तथा इटाढ़ी में 69 फीसद मतदान हुआ. वहीं दोनों प्रखंडों का औसत 65.66 रहा.

- मतदान केंद्रों पर रहे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, चक्कर लगाते रहे वरीय अधिकारी.
- प्रत्याशियों की मशक्कत का कल आएगा परिणाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच सदर तथा इटाढ़ी प्रखंड में चुनाव सम्पन्न हो गया. कंट्रोल रूम से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मतदान का प्रतिशत 65.66 रहा.

इससे पहले दोनों प्रखंडों में निर्धारित समयानुसार सुबह 7:00 बजे से पैक्स चुनाव के अंतर्गत मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही थी. चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे. अधिकारी भी मतदान बूथों पर चक्कर लगाते रहे. वैसे तो इस चुनाव में कहीं, से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली लेकिन, कुछ छिटपुट घटनाओं के मामले सामने जरूर आए मतदान की समाप्ति पर सदर प्रखंड में 61.5 फीसद तथा इटाढ़ी में 69 फीसद मतदान हुआ. वहीं दोनों प्रखंडों का औसत 65.66 रहा.

सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम:

सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रखी थी. सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. मतदान कार्य में खलल डालने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे. मतदान केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू थी.

प्रथम चरण में बक्सर व इटाढ़ी के 28 पैक्सों के लिए हुआ मतदान:

बक्सर व इटाढ़ी प्रखंड के कुल 28 पैक्सों के लिए मतदान सम्पन्न हो गया. मतदान को लेकर रविवार को ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. रविवार को दोनों प्रखंड के मतदान कर्मियों ने चुनाव सामग्री प्राप्त कर उनका मिलान करते हुए अपने-अपने बूथों के लिए प्रस्थान किया.

छिटपुट घटनाओं के बीच हुआ मतदान:

जिला प्रशासन जहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा लिए जाने की बात कह रहा है. वहीं, इटाढ़ी एवं बक्सर में कुछ छिटपुट घटनाएं भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि, बक्सर में जहाँ 61.5 फीसद मतदान हुआ वहीं, इटाढ़ी में कुल मिलाकर 69 फीसद मतदान हुआ.

मतदान के दौरान सदर प्रखंड के खुंटहा पंचायत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के द्वारा मतदान केंद्र पर हंगामा किए जाने की बात सामने आई जिसकी सूचना पर तुरंत मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. हालांकि, ज्ञात हुआ कि वह अवैध मतदाताओं के वोटिंग किए जाने का आरोप लगाकर विरोध कर रहे थे. बाद में उन्हें समझा-बुझाकर मतदान केंद्र से हटाया गया. वहीं, नदांव में भी रामनिवास चौहान नामक प्रत्याशी द्वारा अपना नाम बैलेट पेपर पर गलत छप जाने की बात बता कर डीएम से शिकायत करने की बात कही गयी है. उनका कहना है कि, उनकी शिकायत किसी ने नहीं सुनी. वहीं, दूसरी तरफ इटाढ़ी प्रखंड के महिला गांव में भी मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. बताया गया कि, मतदान केंद्र के अंदर बैठे मतदान कर्मी द्वारा ही लोगों को किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही जा रही थी. यह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में यह सूचना किसी ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थाना कि ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. 

दिखा युवाओं का जोश, महिलाएं भी रही आगे:

अबकी बार के पैक्स चुनाव में युवा मतदाताओं का खासा रुझान देखने को मिला. वह निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे तथा जल्द से जल्द मतदान की प्रक्रिया संपन्न कर लौटना चाह रहे थे. महिलाओं की तादाद भी मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी थी.

आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला:

पैक्स चुनाव को लेकर सदर प्रखंड में 38 तथा  इटाढ़ी में कुल 52 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां क्रमशः 13 तथा 15 पैक्सों के लिए प्रथम चरण में चुनाव होना है. बताया जा रहा है कि 10 दिसम्बर को मतगणना का भी  संपन्न करा लिया जाएगा.
















No comments