Header Ads

खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भागलपुर ने भोजपुर को हराया ..

उद्घाटनकर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खो-खो एक भारतीय मैदानी खेल है. अपने गृह जिला में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता से विजयी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है.

- बालिका वर्ग में मुंगेर से हारा पटना.
- दो दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल हुई है कई टीमें.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला खो-खो संघ के दिशा निर्देश में दो दिवसीय बिहार प्रदेश खो खो प्रतियोगिता का आयोजन एमपी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया.

खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि देवी ने दीप मंत्र के बीच दीप प्रज्वलन के साथ किया. प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आए बालक वर्ग और बालिका वर्ग के अलग-अलग प्रतिभागी शामिल हुए. विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी आगंतुक अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया.

उद्घाटनकर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खो-खो एक भारतीय मैदानी खेल है. अपने गृह जिला में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता से विजयी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है.

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दूबे, विश्वनाथ राम, प्रदेश खो-खो संघ के सचिव नीरज कुमार, झारखंड खो-खो संघ के महासचिव अखिलेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला पार्षद मनोज पांडेय, सत्येंद्र चौबे के साथ-साथ विनोद राय तथा नंद जी सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरविंद सिंह ने की वहीं, धन्यवाद ज्ञापन खो-खो संघ के जिला सचिव पुनीत सिंह ने किया.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि पुणे और बड़ौदा से शुरू हुआ या खेल आज पूरे देश में प्रचारित प्रसारित हो रहा है और एशियन गेम में अपने देश के खिलाड़ी अपना स्थान बना रहे हैं. स्वागत भाषण विकास तिवारी ने किया. बालक वर्ग का उद्घाटन मैच भागलपुर और भोजपुर के बीच में हुआ जिसमें भागलपुर विजयी रहा. बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच मुंगेर तथा पटना के टीमों के बीच में हुआ जिसमें मुंगेर ने पटना की टीम को हरा दिया.

इसके पूर्व आगत अतिथियों ने खेल मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनी कुमारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला खो-खो संघ के सदस्यों में तेज प्रताप सिंह, विनय उपाध्याय, संजय साह, हृदयानंद यादव, सुप्रभात गुप्ता, त्रिभुवन पाठक, रोहित ओझा इत्यादि प्रमुख थे. वहीं, प्रतिभागी जिलों में भागलपुर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, बेगूसराय, सहरसा, जहानाबाद, गया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, बक्सर शामिल थे.


मैच के दौरान रेफरी की भूमिका में अशोक कुमार, मुरारी कुमार, सुरेश कुमार, सतेंद्र कुमार ने अपने कर्तव्य एवं योग्यता का भरपूर उपयोग करते हुए न्यायप्रियता प्रदर्शित की. प्रतियोगिता के समापन एवं दूसरे दिन के मुख्य अतिथियों के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे विधायक संजय तिवारी की उपस्थिति संभावित है. खेल परिसर में सहयोगी चिकित्सकीय व्यवस्था आशीर्वाद अस्पताल की तरफ से की गई.
















No comments