Header Ads

असहायों के बीच वस्त्र वितरण को बनाई गई जरूरतमंदों की दीवार ..

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए यह एक अच्छी पहल है. घरों से पुराने कपड़े ले आकर संस्था के पास जमा कर कई वंचितों व असहायों के बीच सेवा करने की यह एक अच्छी सोच है.

- डाब ने शुरु की अनोखी पहल, हर व्यक्ति कर सकता है सहयोग.
- जरूरतमंदों की दीवार पर टंगे रहेंगे पुराने वस्त्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर के तत्वाधान में स्थानीय रामलीला मंच पर मंगलवार को 2 बजे असहायों एवं वंचितों के लिए पुराने वस्त्रों के वितरण करने का कार्य शुरु किया गया. कार्यक्रम का जरूरतमंदों की दीवार नामक विषय से शुरू की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉग के अध्यक्ष सुरेश संगम व संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने की कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने फीता काटकर किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए यह एक अच्छी पहल है. घरों से पुराने कपड़े ले आकर संस्था के पास जमा कर कई वंचितों व असहायों के बीच सेवा करने की यह एक अच्छी सोच है.


संस्था के अध्यक्ष सुरेश संगम ने बताया कि, डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में रामलीला समिति बक्सर के सहयोग से स्व. ललिता देवी की स्मृति में इस सेवा कार्य का शुभारंभ किया गया है। रामलीला मंच के पास जरूरतमंदों की दीवार पर संस्था द्वारा पुराना वस्त्र बराबर टंगा रहेगा. यहां से जिस जरूरतमंद व्यक्ति को जरूरत हो वह ले जा सकता है और जिनके पास पुराने वस्त्र हैं वह संस्था के पास ले जाकर जमा कर सकते हैं. या दीवार पर टंगे वस्त्रों के बीच टांग सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में रामलीला समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा, डाब के सांस्कृतिक सचिव रवि वर्मा, संगठन सचिव अभिषेक जायसवाल, पंकज पांडेय, मनीष मिश्रा के अतिरिक्त डॉ. ओम प्रकाश केशरी "पवननंदन", रेड क्रॉस उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर,  सचिव डॉ. कुमार तिवारी,  समाजसेवी लता श्रीवास्तव, जदयू नेता संजय सिंह, दीपक सिंह, मुन्ना साहनी, त्रिलोकीनाथ जायसवाल, बरमेश्वर जायसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
















No comments