वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने बिखेरा जलवा ..
रिकार्डिंग प्रस्तुति में सूरज के मुँह पर मल दे मलाई....,रंगीलो मारो ढोल ना .. जैसे गीतों पर थिरकते बच्चों ने लोगों को खूब झुमाया. क्षेत्रीय लोक गीत कलाकार में व्यास वजीर अंसारी ,बांसुरी वादक राम अशीष शर्मा ,प्रफुल्ल गुप्ता, बलवीर साह के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी.
- शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल का मना 17 वां वार्षिकोत्सव.
- वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर अथितियों ने डाला प्रकाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के मंगराव गाँव में स्थित शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल का 17 वां वार्षिक समारोह बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के आरंभ में शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुम रानी ने किया. संचालन पंकज कुमार कमल ने किया .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संस्थापक सह पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही देश और समाज को बदला जा सकता है. समाज में फैली हुई बुराइयों को समाप्त करने के लिए बच्चों को शिक्षा देना बहुत जरूरी है. अच्छी शिक्षा नहीं पाने के कारण बहुत से बच्चे अपने सही रास्ते भटक जाते हैं. इसलिए बच्चों को पढ़ाना बहुत जरूरी है.
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र सरफराज राईन ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए देश के संविधान पर चर्चा किया. विश्वामित्र राजभर ,हासिम अंसारी, श्याम कुमार सिंह, बालगुली राम, हसामुद्दीन अंसारी ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला. विद्यालय के छात्रों द्वारा जनता का इंसाफ नाटक की प्रस्तुति कर देश में हो रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर आंदोलन को प्रदर्शित किया गया. छात्राओं द्वारा "समाज बचाव दहेज मिटाव" भोजपुरी नाटक की प्रस्तुति कर समाज में फैल रही दहेज जैसी कुप्रथा पर करारा प्रहार किया. छात्र असलम, अंबुज ,राकेश, कौशल, छात्रा रागिनी, प्रिया, श्वेता ,सपना सहित अन्य छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा. छोटे बच्चों ने जंगल की कहानी नाटक की प्रस्तुति कर जल जीवन हरियाली पर लोगों को संदेश दिया .रिकार्डिंग प्रस्तुति में सूरज के मुँह पर मल दे मलाई....,रंगीलो मारो ढोल ना .. जैसे गीतों पर थिरकते बच्चों ने लोगों को खूब झुमाया. क्षेत्रीय लोक गीत कलाकार में व्यास वजीर अंसारी ,बांसुरी वादक राम अशीष शर्मा ,प्रफुल्ल गुप्ता, बलवीर साह के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी.
कार्यक्रम के अंत में प्रखंड स्तरीय आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्रीनिवास सिंह, श्यामजी वनवासी, शिक्षिका नेहा कृति ,विप्लवी कुमारी, वंदना कुमारी ,अंजू कुमारी, दीपक शर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह ,पलकु सिंह सहित अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा.
Post a Comment