Header Ads

रेलवे ट्रैक के समीप मिली महिला की लाश मामले में सीसीटीवी फुटेज में महिला के साथ दिखा हत्यारा ..

उक्त व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर से महिला के साथ रेलवे ट्रैक की तरफ जाता दिखा है. यह फुटेज रात तकरीबन 1 बजे की है. बताया जा रहा है कि, पुलिस में उक्त व्यक्ति के पहनावे से उसका पता लगाना शुरू कर दिया है.


- बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप आरपीएफ बैरक के पास मिली थी लाश.
- फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश कर रही पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे ट्रैक के समीप मिली लाश मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को बक्सर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे से हत्या के पूर्व उक्त महिला के साथ एक पुरुष की तस्वीरें मिली हैं. बताया जा रहा है कि, उक्त व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर से महिला के साथ रेलवे ट्रैक की तरफ जाता दिखा है. यह फुटेज रात तकरीबन 1 बजे की है. बताया जा रहा है कि, पुलिस में उक्त व्यक्ति के पहनावे से उसका पता लगाना शुरू कर दिया है.

इस बाबत आरपीएफ थाना अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने बताया कि, कैमरे में महिला के साथ दिख रहा व्यक्ति सफेद रंग का मफलर लिए हुए हैं. साथ ही वह महिला के साथ माल गोदाम रोड में जाता भी दिख रहा है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि, उसी व्यक्ति ने महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया है. हालांकि, जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. 

बता दें कि, बुधवार की अहले सुबह बक्सर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक के समीप आरपीएफ बैरक के पास एक महिला की लाश मिली थी. जिसका चेहरा कुचला हुआ था.
















No comments