Header Ads

28 को आयोजित होने वाली एस-टीईटी की परीक्षा के साथ-साथ मैट्रिक इंटर की परीक्षा में भी होगी विशेष सख्ती ..

इसको लेकर बोर्ड के नोडल पदाधिकारी के एन झा ने सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यालय कक्ष में बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का पाठ पढ़ाया. 

- कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक इंतजाम.
- सभी केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों के साथ बोर्ड के नोडल पदाधिकारी ने की बैठक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 28 जनवरी को एस-टीईटी की परीक्षा का आयोजन होना है. इसके अलावा फरवरी में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा भी प्रारंभ होगी. इन परीक्षाओं का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचारमुक्त माहौल में ली जाएगी. इसको लेकर बोर्ड के नोडल पदाधिकारी के एन झा ने सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यालय कक्ष में बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का पाठ पढ़ाया. 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान प्रदीप कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को एस-टेट की परीक्षा के लिए जिले में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा और इसमें करीब 6000 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी ने बताया कि एस-टेट की परीक्षा हो या मैट्रिक-इंटर इसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठेंगे. एस-टेट की परीक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें हर परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगा रहेगा. ताकि, परीक्षा में पारदर्शिता पूरी तरह बरकरार रहे. इसके अलावा परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी बनाई जाएगी. ताकि, किसी परीक्षार्थी की जगह पर कोई दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके. एस-टेट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना होगा. जबकि, मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में 10 मिनट पहले तक परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकते हैं. 

बता दें कि, मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं के लिए जिले में 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. मौके पर इन अधिकारियों के अलावा सभी केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक आदि मौजूद थे.
















No comments