Header Ads

झूमते-गाते हुआ नववर्ष का स्वागत, देव मंदिरों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़,गंगा में नौका विहार पर रोक ..

एसडीएम ने विभिन्न स्थान मसलन, होटल, रोड आदि पर होने वाली भीड़ को देखते हुए अनुमंडल अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को सघन गश्ती करने तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
काउंटडाउन नाइट में प्रस्तुति देते गुरुकुल डांस सेंटर के बच्चे

- पुराने वर्ष की विदाई तथा नए वर्ष के आगमन को लेकर आयोजित था रंगारंग कार्यक्रम
- 12 बजते ही शुरू हो गया एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव वर्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. जैसे ही रात में घड़ी की सुइयां 12  बजाने लगी लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश करना शुरू कर दिया. उधर, नए साल के आगमन तथा पुराने साल की विदाई को लेकर नगर में विभिन्न जगहों पर तमाम तरह के आयोजन किए गए थे. जहां लोग  झूमते गाते पुराने साल से नए साल में प्रवेश कर गए. नगर के होटल वैष्णवी क्लार्क में इवेंट क्लिक के बैनर तले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पटना की  प्रसिद्ध बैंड सिविल-रेज के द्वारा अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया. इसके साथ ही गुरुकुल डांस सेंटर के रजनीश कुमार के द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. इसके साथ ही कार्यक्रम में आयोजित खेल में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को देवघर का ट्रिप प्रदान किया गया. 
नववर्ष के अवसर पर आयोजित प्रीतिभोज में शामिल प्रख्यात गायक गुड्डू पाठक एवं राज सिंह

कार्यक्रम की संयोजक तथा इवेंट क्लिक की डायरेक्टर गरिमा शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा बक्सर के लोगों को सदैव कुछ नया देने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहीं, कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रहे राहुल कुमार ने बताया कि, इवेंट क्लिक हमेशा कुछ नया करने की सोच के साथ काम करता है. इसी सोच के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.  इसके अतिरिक्त नगर में विभिन्न स्थानों पर युवाओं ने अपने अपने तरीके से नव वर्ष को सेलिब्रेट किया. तथा डीजे की धुन पर झूमते गाते नजर आए.
इवेंट क्लिक के द्वारा आयोजित काउंटडाउन नाइट में प्रस्तुति देते सी विजील बैंड के कलाकार

देव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नौका विहार पर रोक:

नव वर्ष के आगमन पर देव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नववर्ष के अवसर पर सभी भगवान के दर पर मत्था टेक कर आने वाले वर्ष को सुख समृद्धि एवं खुशहाली से परिपूर्ण बढ़ाने की कामना करते नजर आए. इस दौरान नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर समेत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती भरौली स्थित मंगला भवानी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सुबह से ही आगमन शुरू हो गया. कुछ  लोगों ने  विंध्यवासिनी माता के भी दर्शन किए.

नववर्ष के अवसर पर अगर आपने नौका से गंगा विहार का मूड बनाया है तो अपना कार्यक्रम बदल दें. क्योंकि, अनुमंडल प्रशासन ने नववर्ष के अवसर पर गंगा में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने आदेश जारी कर इसे सुनिश्चित करने का निर्देश सदर प्रखंड एवं चौसा के अंचलाधिकारी समेत मोटर यान निरीक्षक को दिया है. ताकि, नाव दुर्घटना जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़े.

एसडीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, नववर्ष के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर अधिक संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. इस मौके पर गंगा नदी में स्नान एवं निजी नावों पर सवार होकर लोग नौका विहार करते हैं, जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ऐसे में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जरूरी है. एसडीएम ने मोटरबोट पर गश्ती करने के लिए नगर परिषद प्रबंधक को दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही नाव दुर्घटना पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए निजी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है. एसडीएम ने अंचलाधिकारी बक्सर, चौसा एवं मोटरयान निरीक्षक को संबंधित थाना के सहयोग से नाव दुर्घटना पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए निजी नावों का परिचालन पूर्णतया बंद रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने विभिन्न स्थान मसलन, होटल, रोड आदि पर होने वाली भीड़ को देखते हुए अनुमंडल अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को सघन गश्ती करने तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
















No comments