डीएम छोड़ी कार, साइकिल पर हुए सवार, एसडीएम भी घूम रहे पैदल..
इस दौरान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के साथ-साथ साइकिल पर सवार होकर जिले के तमाम पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य लोग किला मैदान से साइकिल चलाते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः किला मैदान में पहुंचे.
- शामिल हुए तमाम पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन
- सभी से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मानव श्रृंखला के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के साथ-साथ साइकिल पर सवार होकर जिले के तमाम पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य लोग किला मैदान से साइकिल चलाते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः किला मैदान में पहुंचे.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, आगामी 19 जनवरी को सुबह में चल रही शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन तथा जल-जीवन-हरियाली योजना के पक्ष में मानव श्रृंखला बनाई जानी है, इसके पक्ष में सभी लोग एक साथ खड़े होकर सूबे के विकास के लिए जरूरी इन कार्यक्रमों में समर्थन दें.
रैली में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, समाजसेवी नंद कुमार तिवारी, दीपक पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम के बाद एक रिले दौड़ का भी आयोजन किया गया. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, डीटीओ मनोज रजक, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई रोशन कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
Post a Comment