.. तो क्या कनीय अभियंता ने किया लाइव सुसाइड ..
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक टीम को कमरे से कोई सुसाइड नोट वगैरह मिला अथवा नहीं इस विषय पर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, पुलिस मृतक के कॉल रिकॉर्ड की जांच करते हुए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, अंतिम बार उसने किस से बात की तथा कितनी देर बात की.
- कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट.
- लैपटॉप और मोबाइल को पुलिस ने किया जब्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के ग्रामीण कार्य अभियंत्रण डुमरांव में कार्यरत कनीय अभियंता अमनदीप सिंह(36 वर्ष) ने बक्सर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस को अभी तक ऐसा कोर सुराग नहीं मिला जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके. बताया जा रहा है कि वह टुड़ीगंज में मानव श्रृंखला की ड्यूटी में तैनात थे. ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने बक्सर के समाहरणालय के समीप स्थित अपने कमरे में बिजली के तार से फंदा फंदा बनाया और वह उस पर झूल गए.
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक टीम को कमरे से कोई सुसाइड नोट वगैरह मिला अथवा नहीं इस विषय पर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, पुलिस मृतक के कॉल रिकॉर्ड की जांच करते हुए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, अंतिम बार उसने किस से बात की तथा कितनी देर बात की.
तो क्या वीडियो कॉलिंग कर दिखाई फांसी की पूरी कहानी?
मृतक कनीय अभियंता ने जहां फांसी लगाई है वहीं, पर उनका लैपटॉप खुला हुआ रखा था बताया जा रहा है कि, लैपटॉप ऑन था तथा यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उन्होंने फांसी लगाने की घटना को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किसी को दिखाया. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि मृतक के मोबाइल पर बहुत सारे कॉल भी आए हुए हैं. माना जा रहा है कि, यह कॉल भी उसी व्यक्ति द्वारा किए गए हो जिससे कनीय अभियंता वीडियो कॉलिंग कर रहे थे. एसडीएम के.के.उपाध्याय ने बताया है कि, मृतक के कमरे से कुछ कागजात तथा एक लड़की का नाम-पता भी मिला है. जिस पर कनीय अभियंता का भी नाम लिखा हुआ है. एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया है कि, यह कागज़ शादी विवाह से भी जुड़ा हुआ हो सकता है. हालांकि, विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
जानने वालों को नहीं हो रहा है घटना पर विश्वास:
कनीय अभियंता को जानने वाले लोगों का कहना था कि, वह बहुत ही हंसमुख स्वभाव के थे. ऐसे में वह इस तरह का कदम उठाएंगे ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था.
Post a Comment