Header Ads

भाइयों पर लगा बेहोश मिली किशोरी के अपहरण का आरोप, गंभीर हालत में रेफर ..

एक पुलिस ऑफिसर को पटना भेजा गया है ताकि, वह होश में आने के बाद किशोरी का बयान ले सकें. थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले में किशोरी के पिता के बयान के आलोक में लड़की के दो भाइयों के साथ-साथ सात नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

- मामले में विरोधाभासी है पुलिस तथा पीड़ित परिजनों के बयान
- सात अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कराई गई है नामजद प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नदी के किनारे अचेतावस्था में मिली किशोरी की हालत में कोई सुधार नहीं होता देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डी.एन. पांडेय ने बताया कि, किशोरी बेहोशी की अवस्था में मिली है. उसका पल्स रेट बहुत डाउन है, जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक उपचार करने के पश्चात उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि, उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

किशोरी के भाइयों को भी बनाया गया है अभियुक्त:

सोमवार की सुबह राजपुर थाना के गांव में नदी के किनारे बेहोशी की हालत में मिली किशोरी के पिता ने बताया है कि, 14 जून 2019 को उसके ही भाई ने अन्य आठ अभियुक्तों के साथ मिलकर जबरदस्ती कार में बैठाकर उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद से वह कई बार थाने में गया लेकिन, उसे पुलिस सहायता प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली. उधर, इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत उनके पास पूर्व में नहीं आई थी. हालांकि, चौकीदार ने बताया है कि लड़की को उसके ही दो भाइयों तथा चाचा कमाने के लिए पंजाब लेकर गए थे. हालांकि, उसके पंजाब से बक्सर आने तथा नदी के पास बेहोशी की हालत में मिलने की बात नहीं, समझ में आ रही है. मामले में किशोरी के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके लिए एक पुलिस ऑफिसर को पटना भेजा गया है ताकि, वह होश में आने के बाद किशोरी का बयान ले सकें. थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले में किशोरी के पिता के बयान के आलोक में लड़की के दो भाइयों के साथ-साथ सात नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.


















No comments