Header Ads

मानक के अनुरूप चल रहे पैथोलॉजिकल लैब पर कार्रवाई गलत: लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन

जिले के सिविल सर्जन ने संशोधित गजट 2018 के प्रावधानों के अनुरूप बेसिक कंपोजिट लैब के मानक को विस्तृत रूप से अध्ययन किए बिना जिलों निर्धारित मानक के अनुरूप चल रहे लैबों को भी अवैध घोषित कर दिया. 

- बक्सर में लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के लोगों ने बुलंद की अपनी आवाज.
- मानव श्रृंखला में शामिल होकर लैब टेक्नीशियनों सरकार के अभियान को दिया बल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजीस्ट एसोसिएशन के बैनर तले मानव श्रृंखला में शामिल होने के पश्चात एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से पहुंचे सैकड़ों टेक्नोलॉजिस्ट शामिल हुए. बैठक में सरकार तथा सिविल सर्जन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पालन नहीं किए जाने पर रोष जताया गया. 

मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि, उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया था कि, नैदानिक स्थापना के संशोधित गजट के प्रावधानों के अनुरूप चल रहे लैबों को छोड़कर सभी अवैध लैबों को बंद कर दिया जाए, लेकिन जिले के सिविल सर्जन ने संशोधित गजट 2018 के प्रावधानों के अनुरूप बेसिक कंपोजिट लैब के मानक को विस्तृत रूप से अध्ययन किए बिना जिलों निर्धारित मानक के अनुरूप चल रहे लैबों को भी अवैध घोषित कर दिया. 

बैठक में गुणवत्ता नियंत्रण विषय पर भी चर्चा हुई. जिसमें प्रदेश सचिव ने अच्छी रिपोर्टिंग पर बल दिया. गुणवत्ता नियंत्रण पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश कमेटी के ऑडिटर सुरेंद्र लाल ने सभी लैब टेक्नोलॉजीस्टों से आह्वान किया कि, वह जनता के हित में अच्छे से अच्छा रिपोर्ट बनाए एवं संगठन को मजबूती दें. साथ ही उन्होंने 27, 28 एवं 29 मार्च को रिम्स में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस साइंटिफिक सेमिनार में भाग लेकर अपने वैश्विक स्तर को उन्नत करने के लिए भी सबको आमंत्रित किया.

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अनिता कुमारी ने सचिव को बुके देकर की. वहीं, स्वागत भाषण मुकेश कुमार पाठक तथा मंच संचालन रविंद्र दुबे एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बक्सर के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि, कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सरोज कुमार, भूपेंद्र कुमार, अजय मिश्रा, राजबली, रामजी, मुनि देव दूबे सहित सभी टेक्नोलॉजिस्टों की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम का संयोजन मीडिया प्रभारी साकेत कुमार के द्वारा किया गया वहीं, कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था की देखरेख में बक्सर सचिव मुकेश पाठक रहे.


















No comments