Header Ads

3 फरवरी से 13 तक होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, देखिये केंद्रों की लिस्ट ..

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. वहीं, परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों को भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

- सुरक्षा के किए गए हैं व्यापक इंतजाम सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियो ग्राफी से होगी निगरानी.
- 3 फरवरी से लागू हो जाएगी निषेधाज्ञा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक दो पालियों में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे एवं दिन के 1:45 से 5:00 बजे तक नगर के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि, सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. वहीं, परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों को भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये हैं परीक्षा केंद्र:

- एमवी कॉलेज, चरित्रवन

- कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज, शिवपुरी,

- एमपी उच्च विद्यालय, रामरेखा घाट,

-  बीबी उच्च विद्यालय, बंगाली टोला,

-  इंदिरा हाई स्कूल, चरित्रवन,

- राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, सिविल लाइंस,

- बिहार पब्लिक स्कूल, अहिरौली,

- सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली,

-  कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कतकौली, 

- पीसी कॉलेज, इटाढ़ी रोड, 

- एलबीटी कॉलेज, चीनी मिल,

- के. एन. एस. डिग्री कॉलेज, इटाढ़ी रोड,

- नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बाजार समिति रोड,

-  आदर्श मध्य विद्यालय नई बाजार, 

- राजकीय बुनियादी विद्यालय, स्टेशन रोड,

- के.के. मंडल महिला महाविद्यालय, नई बाजार, 

- फाउंडेशन स्कूल इटाढ़ी रोड 

-  संत मैरी हाई स्कूल, नई बाज़ार













No comments