Header Ads

एमवी कॉलेज को मिला प्रो. स्व. एस. के. मिश्रा प्रशासनिक भवन ..

भवन का उद्घाटन वीकेएसयू के कुलपति देवी प्रसाद तिवारी ने किया. भवन को अब स्व.प्रो. एस.के.मिश्रा प्रशासनिक भवन के नाम से जाना जाएगा. मौके पर स्व. प्रो. मिश्रा के कार्यों व उनके कृतित्व को याद किया गया. 

- "गणित में भोजपुरी का योगदान" नामक शीर्षक पर सेमिनार का हुआ आयोजन
- सम्मानित किए गए सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी व्यक्तित्व

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रसिद्ध गणितज्ञ स्व. एस.के. मिश्रा की 75 वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज व बिहार मैथमेटिकल सोसायटी पटना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय "गणित में भोजपुरी का योगदान" नामक शीर्षक पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

मौके पर सम्मान समारोह व स्वर्गीय प्रो. एस. के. मिश्रा के नाम पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का नामकरण किया गया. भवन का उद्घाटन वीकेएसयू के कुलपति देवी प्रसाद तिवारी ने किया. भवन को अब स्व.प्रो. एस.के.मिश्रा प्रशासनिक भवन के नाम से जाना जाएगा. मौके पर स्व. प्रो. मिश्रा के कार्यों व उनके कृतित्व को याद किया गया. 

उक्त अवसर पर प्रति कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार सिंह, जैन कॉलेज आरा के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र ओझा, एमवी कॉलेज बक्सर के प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के प्राचार्य प्रो. गुरु चरण सिंह, बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के प्रो. विजय कुमार, भागलपुर से पहुंचे प्रो.डी.एन. सिंह, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, प्रो. भरत चौबे, प्रो. रासबिहारी शर्मा, प्रो. अवधेश कुमार, प्रोफेसर छाया चौबे ने स्वर्गीय प्रो. 
एस.के. मिश्रा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपने उद्गार व्यक्त किए. इस अवसर पर डॉ आशुतोष सिंह, डॉ.महेंद्र प्रसाद, गोपाल राय, ओमप्रकाश सिंह, प्रो. श्रीराम सिंह, चिन्मय प्रकाश झा, नंद कुमार तिवारी, डॉ. शशांक शेखर, चितरंजन सिंह, मुनमुन तिवारी को सम्मानित किया गया.

 समारोह में मंच संचालन अखिलेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित मिश्रा ने किया. मौके पर एस.पी.उपेंद्र नाथ वर्मा व विधायक राजेश्वर राज उपस्थित रहे. उक्त समारोह मे बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, दिलदारनगर, आरा, भभुआ, सिवान, छपरा, भागलपुर, पटना, औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा इत्यादि  जिलों से लोग शिरकत करने पहुंचे. सभी प्रो. स्व. एस के मिश्र स्मृति सम्मान से नवाजे  गए.











No comments