Header Ads

आपराधिक घटनाओं से त्रस्त गैस एजेंसी संचालकों ने दी आपूर्ति बंद करने की धमकी ..

मामलों का उद्भेन प्रशासन के द्वारा शीघ्र नहीं किया गया तो सभी वितरक घरेलू गैस की सप्लाई तक बंद करने को बाध्य हो जायेंगे. संचालकों ने इसी संदर्भ में पूर्व में दिए गए आवेदन की कॉपी भी दोनों अधिकारियों को सौंपी है.
डीएम को ज्ञापन सौंप बाहर निकलते वितरक

- जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
- कहा, सुरक्षा के इंतजाम करें अथवा आर्म्स लाइसेंस दे प्रशासन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: घरेलू गैस एजेंसी में लूटपाट, छिनैती, मारपीट की घटनाओं को लेकर जिले के सभी वितरकों एवं कर्मचारियों ने जिलाधिकारी, अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें सुरक्षा प्रदान कराने अन्यथा आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की है. वितरकों ने अपने आवेदन में बताया है कि, पिछले कई महीनों में कई घटनाएं एजेंसियों के कर्मियों के साथ घटित हो चुकी हैं. हाल ही में 23 फरवरी की शाम योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के संचालक से लूट की घटना भी सामने आई थी. ऐसे में यदि इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कोई उचित कार्यवाही अथवा मामलों का उद्भेन प्रशासन के द्वारा शीघ्र नहीं किया गया तो सभी वितरक घरेलू गैस की सप्लाई तक बंद करने को बाध्य हो जायेंगे. संचालकों ने इसी संदर्भ में पूर्व में दिए गए आवेदन की कॉपी भी दोनों अधिकारियों को सौंपी है.

एसपी डीएम से मिलने पहुंचे एलपीजी वितरकों में योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी, मां कात्यायनी इंडेन, कुंवर ज्योति गैस, सोनामति इंडेन समेत एक दर्जन घरेलू गैस एजेंसी संचालक शामिल थे.












No comments