Header Ads

शिक्षा वह गहना जिसकी नहीं हो सकती चोरी - एसडीएम

मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि, शिक्षा वह अनमोल गहना है, जिसे चोरी नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए विद्यालय परिवार और संस्थापक धन्यवाद के पात्र हैं. 

- फ़ोर्स पब्लिक स्कूल ने मनाया प्रथम वार्षिकोत्सव
- शैक्षणिक गुणवत्ता की अतिथियों ने की सराहना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के ददुरा गांव मे फोर्स इंग्लिश स्कुल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर एवं रेड क्रॉस के सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस दौरान मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य मोहन कुमार दूबे ने किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि, शिक्षा वह अनमोल गहना है, जिसे चोरी नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए विद्यालय परिवार और संस्थापक धन्यवाद के पात्र हैं. प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय अपना पहला वार्षिकोत्सव मना रहा है पर बच्चों में दिख रहा शैक्षणिक माहौल इस विद्यालय की बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता को प्रदर्शित कर रहा है. 

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य मोहन दूबे द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर हरपुर पंचायत के मुखिया और सरपंच फुटुरचन सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका तथा ग्रामीण भी  उपस्थित रहे.












No comments