जिले के सभी पुलिस थानों में उपलब्ध कराए गए लैंडलाइन नंबर, यहां देख सकते हैं पूरी सूची ..
बैठकों अथवा नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर रहने पर थानाध्यक्षों से आम जनमानस की बात नहीं हो पाती थी, जिससे कि उन तक जरूरी सूचनाएं पहुंचने में विलंब होता था अथवा कई बार सूचनाएं नहीं भी प्राप्त हो पाती थी.
सभी थानों के नंबर |
- पब्लिक पुलिसिंग के डीजीपी के निर्देशों के आलोक में हुई पहल.
- ओपी को भी उपलब्ध कराए गए लैंडलाइन नंबर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की पब्लिक-पुलिसिंग की नसीहत के बीच एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बक्सर जिले के सभी थानों को एक बार फिर लैंडलाइन नंबर आवंटित किए, जिस पर संबंधित थाने के लोग अपने किसी भी समस्या शिकायत अथवा कोई जानकारी पुलिस के साथ साझा कर सकेंगे.
जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कई बार ऐसा देखने को मिलता था कि, बैठकों अथवा नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर रहने पर थानाध्यक्षों से आम जनमानस की बात नहीं हो पाती थी, जिससे कि उन तक जरूरी सूचनाएं पहुंचने में विलंब होता था अथवा कई बार सूचनाएं नहीं भी प्राप्त हो पाती थी. यही नहीं आम जनता के बीच बजी असंतोष बढ़ता था. ऐसे में यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि, सभी थानों के साथ-साथ ओपी में भी लैंडलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है.
Post a Comment