Header Ads

बक्सर जिले के पहले एसपी को मिली झारखंड पुलिस की कमान ..

उनकी तेजतर्रार कार्यशैली की चर्चा पूरे सूबे में हुआ करती थी.चर्चित पकवा इनार स्थित ईंट भट्ठा मालिक के अपहरण की गुत्थी को इन्होंने ही सुलझाया था. डुमरांव के एक चर्चित दबंग नेता को रिहाई तक थाने में नजरबंद किया था. 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एमवी राव


- 1992 में जिला बनने के बाद बतौर एसपी बक्सर पदस्थापित थे एमवी राव
- प्रथम जिलाधिकारी दीपक कुमार को पूर्व से ही मिला है बिहार प्रशासनिक सेवा का सर्वोच्च पद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले के पहले एसपी एम वी राव को झारखंड पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है. इसे संयोग ही कहेंगे कि, बक्सर जिले के स्थापना दिवस के 1 दिन पूर्व 16मार्च को ही एमवी राव को झारखंड पुलिस का महानिदेशक बनाए जाने की घोषणा की गई. हालांकि, इसके पूर्व बक्सर के प्रथम जिलाधिकारी रहे दीपक कुमार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव का पदभार दिया गया है.

वरिष्ठ पत्रकार व लेखक कौशलेंद्र ओझा व रामेश्वर प्रसाद वर्मा  बताते हैं कि एमबी राव का पूरा नाम महावीर विष्णु राव है जब वह बक्सर में एसपी हुआ करते थे तो उनकी तेजतर्रार कार्यशैली की चर्चा पूरे सूबे में हुआ करती थी.चर्चित पकवा इनार स्थित ईंट भट्ठा मालिक के अपहरण की गुत्थी को इन्होंने ही सुलझाया था. डुमरांव के एक चर्चित दबंग नेता को रिहाई तक थाने में नजरबंद किया था. नेता अपहृत के परिजनों से 3 लाख रूपये पनहा लेकर रिहाई की बात की गई थी. लेकिन, पुलिस द्वारा दबोचने पर बिना फिरौती रिहाई हुई थी. उन्होंने बताया कि एम वी राव मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पुलिस सेवा में आए थे. वह आंध्र प्रदेश के मूल निवासी हैं तथा सूबे के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के बैच के अधिकारी हैं. 
मुख्य सचिव दीपक कुमार

उन्होंने बताया कि, बक्सर के प्रथम जिलाधिकारी दीपक कुमार मूल रूप से शिवहर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बी.टेक. की पढ़ाई की थी जिसके बाद 1992 में पहली बार बक्सर जिला बनने पर उन्हें यहां पदस्थापित किया गया था.दीपक कुमार द्वारा ही पीपरपंती रोड रामरेखा रोड आदि पर डिवाइडर वाली सड़क बनाया गया था, ताड़क नाला को पाटकर बाज़ार बनाया गया, नगर भवन निर्माण की बात शुरू हुई.  दोनों वरिष्ठ पत्रकारों 
 ने बताया कि, दोनों पदाधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली के कारण आज बिहार और झारखंड के पुलिस और प्रशासनिक महकमे के सर्वोच्च पद पर आसीन है.



















No comments