Header Ads

होली मंगल मिलन कार्यक्रम में दलीय दूरी को दरकिनार कर मिले लोग ..

भाजपा नेता ने बताया कि, वसंतोत्सव के माध्यम से आपसी प्रेम तथा सौहार्द को बनाए रखने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि, होली प्रेम तथा भाईचारे का त्यौहार है तथा इस संदेश के साथ सब की होली मंगलमय हो यही कामना है.

- भाजपा नेता के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जुटे जिले भर के कई दिग्गज
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने लिया आनंद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आम तथा खास सभी अपने तरीके से लोगों को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी के द्वारा स्थानीय सोमेश्वर स्थान रोड में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से आयोजन को गुलजार बनाया गया.

कार्यक्रम में भाजपा के समेत विभिन्न दलों के तमाम छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त कई सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पंचायत एवं नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से आमंत्रित किया गया था. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि, वसंतोत्सव के माध्यम से आपसी प्रेम तथा सौहार्द को बनाए रखने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि, होली प्रेम तथा भाईचारे का त्यौहार है तथा इस संदेश के साथ सब की होली मंगलमय हो यही कामना है.

मौके पर पूर्व कांग्रेस विधायक श्रीकांत पाठक, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर,  रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुँवर, नंद कुमार तिवारी, आश्रम के महंत राजाराम शरण दास जी महाराज, सौरभ तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, पुनीत सिंह, प्रेम मिश्रा, परशुराम चतुर्वेदी, सोनू वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, सोनू ओझा, मुकेश पांडेय, अमित मिश्रा, अजय राय, सुशील राय, अरविंद चौबे, श्याम प्रकाश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाओं के साथ अंग वस्त्र प्रदान से सम्मानित करते हुए अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई.












No comments