Header Ads

स्टेशन रोड में पोखर की जमीन का अतिक्रमण करने वाले डेढ़ दर्जन पर एफआइआर ..

पोखर की जमीन को अतिक्रमण करने वाले डेढ़ दर्जन ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन लोगों में न सिर्फ अस्थाई निर्माण के द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोग बल्कि, स्थायी मकान बनाकर रह रहे लोग भी शामिल हैं. 

- अंचलाधिकारी ने कहा-आदेश का अनुपालन नहीं होने पर हुई कार्रवाई.
- स्टेशन रोड स्थित ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के सामने अवस्थित पोखर का है मामला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कयावद शुरू हो गई है. जिलेभर में प्रशासन द्वारा लगातार जलस्रोतों के अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर ने भी स्पष्ट किया है कि, जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.

ऐसे में अब बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा नगर थाने में ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के सामने अवस्थित पोखर की जमीन को अतिक्रमण करने वाले डेढ़ दर्जन ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन लोगों में न सिर्फ अस्थाई निर्माण के द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोग बल्कि, स्थायी मकान बनाकर रह रहे लोग भी शामिल हैं. अंचलाधिकारी ने प्राथमिकी के लिए दिए गए अपने आवेदन में बताया कि सर्वे के अनुसार खासमहाल तथरा कैसर-ए-हिंद की जमीन पर यह अतिक्रमण किया गया है, जिसे हटाने के लिए पूर्व में ही निर्देश और नए निर्माण पर रोक लगाने के बावजूद कई लोग अब भी लगातार अतिक्रमित जमीन पर निर्माण भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता है ताकि, भविष्य में वह इस प्रकार की गलती न कर सके.

उधर, कथित रूप से पोखर की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले रामराज तिवारी का कहना है कि, उनके पिता स्व. रामयश तिवारी ने इस जमीन को बिहार सरकार से 30 वर्षों के लिए लीज पर लिया था. यह लीज उनकी माँ के नाम  पर थी जिसकी अवधि पूर्ण होने में अभी भी 1 साल का समय बाकी है. उन्होंने बताया कि लीज के आधार पर ही लगातार जमाबंदी रसीद भी कटती चली आ रही है. ऐसे में उन्हें विस्थापित किया जाना कतई उचित नहीं है.












No comments