Header Ads

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अनुसूचित बस्ती में चलाया जागरूकता अभियान ..

अजय ने लोगों में साबुन तथा हैंड वॉश वितरण करते हुए लोगो को इससे सावधानी बरतने के लिए सचेत किया गया. अजय ने लोगो को नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने एवं खांसते एवं छींकते वक्त मुँह को टिशू एवं केहुनी से ढकने को बात बताई.

- डुमरांव के युवा समाजसेवी अजय राय के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
-  लोगों के बीच हैंडवाश तथा सैनिटाइजर का किया वितरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने जिले व अनुमंडल के लोगों को 
जागरूक करने के उद्देश्य से डुमराँव के युवा समाजसेवी अजय राय ने अनूसूचित बस्ती में पहुंच कर कोरोना वायरस से निपटने तथा इसे सतर्कता बरतने के लिए लोगो को जागरुक किया. 

अजय ने लोगों में साबुन तथा हैंड वॉश वितरण करते हुए लोगो को इससे सावधानी बरतने के लिए सचेत किया गया. अजय ने लोगो को नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने एवं खांसते एवं छींकते वक्त मुँह को टिशू एवं केहुनी से ढकने को बात बताई तथा यात्रा करने के दरम्यान बैग में अतिरिक्त मास्क व सेनेटाइजर रखने ल साथ-साथ नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही. मौके पर उनके साथ उपस्थित लोगों में वसीम अंसारी, मनीष सिंह, सरोज सिंह, सेराज अंसारी, मुन्ना अंसारी, राजू अंसारी, अली अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें.














No comments