Header Ads

झोपड़ी में आग, किशोर की दर्दनाक मौत ..

रात करीब 11 बजे अचानक झोपड़े से आग की लपटे निकलने लगी. इसी बीच दीपक के चाचा जगदंबा यादव शौच करने के लिए घर से बाहर निकाले तो देखा कि झोपड़ी से आग की लपटे निकल रही है और चिल्लाने लगे. 

पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के शव के इंतजार में बैठे

- शॉर्ट सर्किट से लगी आग देखते देखते झुलस गया किशोर
- शव का हुआ पोस्टमार्टम किया गया परिजनों के हवाले

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में शार्ट सर्किट होने से झोपड़ी में आग लग गयी. जिसमें झुलसने से एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चे और मवेशियों को किसी तरह से बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना की पुलिस मौके के पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक दंगौली गांव के रहने वाले सुदामा यादव का पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि दीपक अपने चचेरे भाई के साथ हर रोज की तरह खाना खाने के बाद झोपड़ी में सोने गया था. जहां वह और उसका भाई समेत कई मवेशी भी झोपड़ी में थे. रात करीब 11 बजे अचानक झोपड़े से आग की लपटे निकलने लगी. इसी बीच दीपक के चाचा जगदंबा यादव शौच करने के लिए घर से बाहर निकाले तो देखा कि झोपड़ी से आग की लपटे निकल रही है और चिल्लाने लगे. जगदंबा यादव की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये और किसी तरह से आग पर काबू पाया. लोगों ने किसी तरह उसके चचेरे भाई और मवेशियों को बचा लिया. लेकिन तब तक दीपक बुरी तरह से झुलस गया था. जब तक लोग उसे इलाज के लिए कही ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गयी. 

लोगों ने जब आग लगने का पता किया तो पाया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुरार थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शार्ट सर्किट से घर में आग लगी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.












No comments