Header Ads

जागरुकता: लॉक डाउन में मोहल्ले की गली को लोगों ने किया बंद, कहा- नहीं चाहिए कोरोना ..

आवश्यक वस्तुएं यथा दूध, रसोई एवं अखबार के हॉकरों को आने से मनाही नहीं है. हालांकि, दूध, रसोई गैस और अखबार लेने से पूर्व लोग इसे अच्छे से सैनिटाइजज कर ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि, लॉक डाउन उनकी भलाई के लिए किया गया है. ऐसे में वह इसका पूरी कड़ाई से अनुपालन करेंगे. 

- रामबाग में आवश्यक वस्तुओं को छोड़ अन्य किसी का प्रवेश किया वर्जित
- बांस- बल्ला लगाकर गली को किया अवरुद्ध,  टांगा लॉक डाउन का बैनर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए एक तरफ जहां पुलिस लगातार सड़कों पर गश्त लगा रही है वहीं, लोगों ने भी अब अपना सामाजिक दायित्व समझना शुरू कर दिया है. नगर के रामबाग मोहल्ले में स्थानीय लोगों द्वारा बाहरी लोगों के मोहल्ले में प्रवेश को रोकने के लिए जहां सड़कों पर बांस-बल्ले लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है वहीं, लॉक डाउन का बैनर लगाकर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि, लॉक डाउन के दौरान मोहल्ले में लोगों की नो एंट्री है. हालांकि, इस दौरान आवश्यक वस्तुएं यथा दूध, रसोई एवं अखबार के हॉकरों को आने से मनाही नहीं है. हालांकि, दूध, रसोई गैस और अखबार लेने से पूर्व लोग इसे अच्छे से सैनिटाइजज कर ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि, लॉक डाउन उनकी भलाई के लिए किया गया है. ऐसे में वह इसका पूरी कड़ाई से अनुपालन करेंगे. उन्हें किसी हाल में बेहतर जीवन चाहिए ना कि कोरोना वायरस.

वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिंह ने लोगों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने का एकमात्र यही उपाय है कि, लोग सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें तथा घरों से बिना आवश्यकता के ना निकले और यदि निकले भी तो केवल एक ही व्यक्ति घर से निकले और आवश्यक सामानों को लेकर पुनः अच्छी तरह साफ-सफाई के बाद घर में प्रवेश करें.













No comments