Header Ads

कोरोना वायरस: हाथी का दांत बना आइसोलेशन वार्ड, दिल्ली से पहुंचे संदेहास्पद मरीज को टरकाया ..

दिल्ली में पढ़ाई कर रहा एक युवक बक्सर लौटा और उसने खांसी तथा सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में संपर्क किया. अस्पताल में उसका इलाज करने वाले एक चिकित्सक डॉ.आर.के.गुप्ता ने उक्त मरीज को सर्दी-खांसी की दवाई देकर अस्पताल से छुट्टी कर दी
चिकित्सक डॉ आर के गुप्ता

- सदर अस्पताल पहुंचा दिल्ली से लौटा युवक, चिकित्सकों ने लौटाया
- कहा- जांच की व्यवस्था नहीं, सर्दी जुकाम की दी है दवा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर बक्सर के सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी अमन समीर ने इस बात का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि, सदर अस्पताल में जहां 8 दिनों वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, बावजूद इसके अभी भी अस्पताल के चिकित्सक इन मामलों में भी गंभीर नहीं है. वह न सिर्फ ऐसे रोगियों का इलाज करने से कतरा रहे हैं बल्कि, उन्हें टरका भी दे रहे हैं. 
उपाधीक्षक डॉ. डीएन पांडेय

इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब दिल्ली में पढ़ाई कर रहा एक युवक बक्सर लौटा और उसने खांसी तथा सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में संपर्क किया. अस्पताल में उसका इलाज करने वाले एक चिकित्सक डॉ.आर.के.गुप्ता ने उक्त मरीज को सर्दी-खांसी की दवाई देकर अस्पताल से छुट्टी कर दी. उन्होंने बताया कि, जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह कहना बेहद मुश्किल है कि, किसे कोरोना वायरस है और किसे नहीं. हालांकि, यह पूछे जाने पर कि उक्त मरीज को आइसोलेशन वार्ड में क्यों नहीं भर्ती कराया गया उनके पास कोई जवाब नहीं था.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. डीएन पांडेय से जब चिकित्सक के इस कृत्य के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जरूरी नहीं है कि हर वह व्यक्ति जिसे सर्दी-जुकाम हो उसे कोरोना ही हो. उन्होंने यह भी कहा कि, न तो उनके यहां और ना ही पटना में अभी तक कोरोना वायरस के जांच का कोई उपाय है. हालांकि, इलाज कराने पहुंचे मरीज को आइसोलेशन वार्ड में क्यों नहीं भर्ती कराया गया इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.














No comments