Header Ads

चौसा में रेल कॉरिडोर के निर्माण के लिए फिर से होगा भूमि अधिग्रहण ..

नमामि गंगे के कार्यों की धीमी प्रगति पर सांसद ने नाराजगी जताई. रेलवे के द्वारा चौसा, बक्सर तथा डुमराँव रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज बनाए जाने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना के कृषक लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने में बैंकों की आनाकानी पर सांसद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. 

- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर सांसद के तेवर तल्ख,  चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई
- नमामि गंगे परियोजना में सुस्ती पर भी जताई नाराजगी
- किसानों को सम्मान नहीं देने वाले बैंककर्मियों पर होगी कार्रवाई


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई.

मौके पर चौसा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की प्रगति की अद्यतन जानकारी सांसद के द्वारा ली गई जिसमें, थर्मल पावर प्रोजेक्ट से आए हुए प्रतिनिधियों ने बताया कि 1214 मेगावाट के प्रोजेक्ट से प्रोडक्शन फरवरी 2023 में शुरू करने का लक्ष्य है. साथ ही जून 2023 से विद्युत आपूर्ति भी प्रारंभ कर दी जाएगी. प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है तथा निर्माण प्रारंभ है. चौसा पॉवर प्लांट के रेल कॉरिडोर हेतु कुल 147. 26 एकड़ की जमीन की आवश्यकता बताई गई एवं वॉटर पाइप लाइन के लिए 74.1 एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई गई. जिस पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने अधिग्रहण हेतु आवश्यक कार्रवाई  करते हुए जल्द ही भू अर्जन शुरु किए जांद की बात कहीं. 

चौसा पॉवर प्लांट के किए विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. जिसमें पार्कों के निर्माण, आईटीआई में पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप, चौसा में हाई मास्ट लाइट, कमलदह पार्क का रखरखाव शामिल है.

मौके पर नमामि गंगे के कार्यों की धीमी प्रगति पर सांसद ने नाराजगी जताई. रेलवे के द्वारा चौसा, बक्सर तथा डुमराँव रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज बनाए जाने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना के कृषक लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने में बैंकों की आनाकानी पर सांसद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. कृषि विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि, बैंकों में भेजे गए कुल 11099 आवेदनों के विरुद्ध केवल 924 कार्ड धारियों को क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया है। जिस पर सांसद ने तथा जिला पदाधिकारी ने इतने बड़े अंतर पर असंतोष व्यक्त किया तथा स्थिति में सुधार नहीं होने पर दोषी बैंक कर्मियों पर जांच उपरांत कार्रवाई का निर्देश दिया. 

सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हो रही तैयारियों के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को अलर्ट रखा गया है. जल्द ही इंफ्रारेड थर्मोमीटर की खरीद भी जल्द ही करा ली जाएगी. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरी नाराजगी सांसद के द्वारा व्यक्त की गई. वहीं अनाधिकृत रूप से उपस्थित चिकित्सकों पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया. 

लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण तथा प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी मांगी, जिस पर उप विकास आयुक्त ने उन्हें बताया कि, कार्यरत एनजीओ के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर शौचालय बनाए गए हैं. राजपुर में सबसे अधिक शौचालय बनाए गए हैं लेकिन, उनमें से अधिकांश शौचालय अभी अर्ध निर्मित है. जिस पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने 1 महीने के अंदर शौचालय निर्माण की स्थिति का अवलोकन कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

बैठक में बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम, सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत जनप्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.














No comments