Header Ads

Buxar Top News: संसद में सांसद ने उठाया सिटी अस्पताल का मुद्दा


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने लोकसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र बक्सर शहर में पुराना सदर अस्पताल को विगत पांच वर्षों से बंद करके शहर से काफी दूर सुनसान जगह में नया सदर अस्पताल स्थापित किया गया है, जिससे शहरवासियों को चिकित्सा कराने में भारी संकट का सामना करना पड़ता है।
मेरे आग्रह पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पूर्व में चन्यहित “शहरी स्वास्थ्य केंद्र” सदर अस्पताल, बक्सर में खोलने का निर्णय लिया गया था, किन्तु राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनावश्यक लम्बे अरसे से विलंभ किये जाने के कारण शहरवासियों में काफी  आक्रोश वियाप्त हैद्य अतएव केन्द्र सरकार द्वारा इसमें पहल कर वहा अविलम्भ अत्याधुनिक सुविधा युक्त स्वास्थ्य केंद्र सहित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनारस की एक शाखा खोलकर समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया  करायी जाए। साथ ही, केन्द्रीय सरकार की सहायता से एक आधुनिक ट्रामा सेंटर सहित मेडिकल कालेज की स्थापना बक्सर में शीघ्र कराई जाए ।

No comments