Header Ads

Buxar Top News: जन अदालत में होगा बिजली कर्मियों का फैसला ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिजली कम्पनी के भ्रष्ट आचरण के खिलाफ शनिवार को होने वाले जन अदालत कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर छात्र एवं व्यवसायी संघर्ष र्मोचा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने आम जनता से अपील किया कि जिसके बिजली बिल में गड़बड़ी हो वो अपने बिल की छाया प्रति लेकर जन अदालत में पहुंचेगा। जन अदालत में ही उनके मामलों का निबटारा किया जाएगा। संघर्ष र्मोचा के दिलीप वर्मा ने बताया कि जन अदालत में विभिन्न राजनितिक दलों, छात्र संगठनों, समाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे। नुक्कड़ सभा में राजेश शर्मा, प्रमोद केशरी, जितेन्द्र ठाकुर, टी.के. सर, सर्वजीत कुशवाहा, आशीषवर्द्धन समेत अन्य वक्ता शामिल रहेंगे।

No comments