Header Ads

Buxar Top News: शहीद दिवस पर देशभक्ति तरंग का हुआ आयोजन ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उरी हमले में शहीद राकेश सिंह के मां, पिता, पत्नी एवं अन्य परिजनों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
उद्घाटन करने जब शहीद की पत्नी मंच पर जैसे ही पहुंची उपस्थित लोगों द्वारा भारत माता की जय व वंदे मातरम से गुंज उठा। उद्घाटन के बाद केशरवानी समाज एवं कोचिंग संघ द्वारा परिजनों को भारत माता की प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिक्षाविद् डा. एम.के. रहमान,अनुराग चन्द उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रविन्द्र राय, राणा प्रताप सिंह, नन्दगोपाल वर्मा, अविरल चौबे, डा. तनवीर फरीदी, लता श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान लोकगीत गायक जितेन्द्र कुमार द्वारा देशभक्ति गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद लक्ष्य डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसने लोगों को झूमने पर दिया। अन्य कलाकारों में उमेश जायसवाल, गोलु गोसाई, ख्वाजा जी, गुडु पाठक ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता रामजी सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन उपाध्याय, आशीषवर्द्धन, विकास गुप्ता, आशुतोष दुबे, मनीष तिवारी समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही। 


No comments