Buxar Top News: राज्य सरकार के खिलाफ शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को राजकीय
बुनियादी विद्यालय परिसर में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया एवं संचालन शिवजी दुबे द्वारा किया
गया। बैठक में गुरूवार को नियोजित शिक्षको को हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज, पानी की बौछार एवं
ईट-पत्थर द्वारा राज्य सरकार के ईशारे पर हुए हमले के खिलाफ राज्य संघ के अहवान पर
25 मार्च को जिले के
सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री का पुतला दहन एवं 26 मार्च को जिले के
सभी प्रखण्डों पर पुतला दहन किया जाएगा। इसके साथ-साथ आक्रोश मार्च निकाला जाएगा
एवं प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में होनेवाले वार्षिक परीक्षा के मुल्यांकन का
बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही जिले के समस्त नियोजित शिक्षकों से अपील की गई की
पटना में अनिश्चितकालीन धरना में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर सफल बनावें। बैठक
में लाल नारायण राय, उपाध्यक्ष अनीता यादव, अखिलेश राय, शशि प्रकाश सिंह, सुदर्शन मिश्रा, मनोज पाण्डेय, सुनिल प्रसाद राय, मनोरंजन कुमार
पाण्डेय, अख्तर अली, श्रीमन पासवान समेत
अन्य कई शिक्षक शामिल रहे।
Post a Comment