Buxar Top News: एसटीएफ ने पकड़ा हथियारों का सौदागर, बरामद हुआ हथियारों का जखीरा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार शाम एसटीएफ और मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कारवाई में मुफ्फसिल थाना के स्टेशन रोड से एक युवक हथियारों के साथ पकड़ा गया |
पकड़े गए युवक के पास से चार विदेशी पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद की गयी है |
इस विषय में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़ा गया
युवक मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना के सुहवलपुर गाँव का रहने वाला इस युवक का नाम राजा,
पिता- मो.जलील है | युवक की उम्र 19 वर्ष के लगभग है | थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा
गया युवक अवैध हथियारों के कारोबार में संलिप्त था | एसटीएफ टीम इस युवक पर लगातार
नज़र बनाए हुई थी और गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे जैसे ही यह युवक उत्तर प्रदेश की
सीमा में प्रवेश करने के लिए हथियारों का जखीरा लेकर निकला इसे पकड़ लिया गया | हालांकि, वह हथियार लेकर कहाँ और किसे देने जा रहा था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है |
पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है, उम्मीद है कि जल्द कुछ और राज़ सामने आए |
Post a Comment