31 से आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला, यहाँ करें रजिस्ट्रेशन ..
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार पाने का अवसर प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है.
- आठवीं पास से लेकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं के लिए है बेहतर अवसर.
- 31 अगस्त से 1 सितंबर तक संयुक्त श्रम भवन में होगा आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय के द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगामी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक संयुक्त श्रम भवन में किया जा रहा है. इस बाबत सूचना जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार पाने का अवसर प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है.
विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं तथा आईटीआई एवं डिप्लोमाधारी बेरोजगार शामिल हो सकते हैं. रोजगार की तलाश में पहुँचे युवाओं को अपने बायोडाटा की 3 प्रतियां, वहीं तीन प्रतियों में 10वीं ,12वीं, डिप्लोमा पूर्व स्नातक अथवा स्नातकोत्तर के मार्कशीट साथ-साथ फोटो पहचान पत्र तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर मेले में पहुंचना है. बताया जा रहा है कि, मेले में देश के कई नामी-गिरामी कंपनियां शामिल होंगी. जो साक्षात्कार के द्वारा बेरोजगारों का चयन करेंगी. मेले में शामिल होने के लिए सभी योग्यताधारी नेशनल करियर सर्विस की वेबसाइट के इस लिंक
https://www.ncs.gov.in/_layouts/15/NCSP/Registration.aspx पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Sonu kumar 9929127800
ReplyDeleteJob iti
ReplyDelete