Buxar Top News: ख़राब मौसम से गेंहू की फसल को नुकसान ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्स: रविवार की रात मौसम में आये बदलाव के कारण तेज हवा व मध्यम बारिश होने तथा मध्यरात्रि को पूनः तेज हवा के साथ आये बारिश जो बक्सर के अलग-अलग क्षेत्रों में 2.5 से 5.0 मिलीमीटर तक अंकित की गई जिसकी वजह से बहुत से किसानों की गेंहू की फसल जो खलिहान में मड़ाई के लिए रखी गई थी भींग गई। जिससे बीज व दाना खराब होने की ज्यादा संभावना हैं। इस वर्ष आम की फसल बहुत अच्छी होने की संभावना थी जो मौसम में आये बदलाव के कारण आम के काफी फल गिर गये तथा फल वृक्षों की डालियाँ भी टूट गई है।
कृषि विभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन किसानों की गेंहू की फसल भींग गई हैं वह फसल को धूप में सूखा लें तथा तुरंत उसकी मड़ाई कर लें। दौनी उपरांत जितने भी फसलों के बीज भींग गये हैं उन्हें अगले वर्ष बीज के रूप में इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे अकंुरण प्रभावित हो सकता हैं। वातावरण में नमी होने के कारण सब्जी वाली फसलों जैसेः भिडंीं, लोबिया, कद्दूवर्गीय सब्जी की फसलों में कीट (मुख्यतः लाल रंगों की फल मक्खियाँ), टिड्डे, सफेद मक्खी, आदि के द्वारा ज्यादा नुकसान हो सकता हैं। नेनुआ, लौकी, करेला, खीरा, ककड़ी, आदि लत्तरवाली फसलों में फफँूदीजनित बीमारियाँ लगने की संभावनायें बढ़ जाती हैं। परवल की खेती करनेवाले किसान फल व फूलों की निगरानी करते रहें क्योंकि इस मौसम में मिट्टी में नमी होने से फल स़ड़ने लगते हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि विशेष जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, लालगंज, बक्सर से संम्पर्क बनाये रखें।
कृषि विभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन किसानों की गेंहू की फसल भींग गई हैं वह फसल को धूप में सूखा लें तथा तुरंत उसकी मड़ाई कर लें। दौनी उपरांत जितने भी फसलों के बीज भींग गये हैं उन्हें अगले वर्ष बीज के रूप में इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे अकंुरण प्रभावित हो सकता हैं। वातावरण में नमी होने के कारण सब्जी वाली फसलों जैसेः भिडंीं, लोबिया, कद्दूवर्गीय सब्जी की फसलों में कीट (मुख्यतः लाल रंगों की फल मक्खियाँ), टिड्डे, सफेद मक्खी, आदि के द्वारा ज्यादा नुकसान हो सकता हैं। नेनुआ, लौकी, करेला, खीरा, ककड़ी, आदि लत्तरवाली फसलों में फफँूदीजनित बीमारियाँ लगने की संभावनायें बढ़ जाती हैं। परवल की खेती करनेवाले किसान फल व फूलों की निगरानी करते रहें क्योंकि इस मौसम में मिट्टी में नमी होने से फल स़ड़ने लगते हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि विशेष जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, लालगंज, बक्सर से संम्पर्क बनाये रखें।
Post a Comment