Header Ads

Buxar Top News: वारदात को अंजाम देने जा रहे अपराधी गिरफ्तार, कोर्ट परिसर में हत्या कर फैलायी थी सनसनी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मुफ्फसिल थाना पुलिस कि तत्परता से आज एक बड़ी घटना होते-होते रह गयी | पुलिस ने तुर्कचकिया से हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया |
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि\गणेश यादव, गुड्डू कुमार, और महेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है | उन्होंने बताया कि रविवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर तुर्कचकिया में छापेमारी की जहाँ पर इन तीनों अपराधियों को एक पिस्टल, दो देशी कट्टा तथा तीन गोलियों के साथ पकड़ा |
बताते चले कि आज से कुछ वर्ष पूर्व नई बाज़ार मठिया मोहल्ले में गणेश यादव के भाई कि हत्या हुई थी जिसके प्रतिशोध में उसने कोर्ट परिसर में कमलेश यादव की हत्या कर दी थी | हालांकि, बाद में आपसी सुलह के आधार पर गणेश यादव को जमानत मिल गयी थी |
रविवार को ये किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे तभी इनकी गिरफ्तारी हुई |

No comments