Buxar Top News: बक्सर में कीजिये माता विंध्यवासिनी के दर्शन, मैहर वाली माता के साथ पधारी हैं वैष्णो देवी ..
घरों में कलश स्थापना कर माता की आराधना के साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में भी सार्वजनिक रूप से माता की पूजा की जा रही है. बक्सर में इस बार भी एक से बढ़कर एक पंडालों के निर्माण के साथ ही माता के विभिन्न स्वरूपों के भी दर्शन होंगे.
- हल चलाते नज़र आ रहे हैं भगवान शिव शम्भू.
- अटल जी की स्मृति में परमाणु परीक्षण के दृश्य का भी करे अवलोकन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आदिशक्ति माँ दुर्गा की आराधना का पर्व पूरे पूरी श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है. घरों में कलश स्थापना कर माता की आराधना के साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में भी सार्वजनिक रूप से माता की पूजा की जा रही है. बक्सर में इस बार भी एक से बढ़कर एक पंडालों के निर्माण के साथ ही माता के विभिन्न स्वरूपों के भी दर्शन होंगे.
51वीं जयंती पर पहले दिन से ही खुला माता रानी का पट, दर्शन पा धन्य हुए भक्त.
नगर के जमुना चौक स्थित भारतीय कला निकेतन द्वारा अपनी 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर पहले दिन से ही माता रानी के पट खोल दिए गए तथा श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्रदान किया गया. पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा के साथ साथ भगवान गणेश कार्तिकेय तथा माता लक्ष्मी के भी भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई है.
अपनी 50 वी वर्षगांठ मना रहे बड़ी देवी पूजा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को इस बार 4 देवियों के दर्शन एक साथ करा रहा है. जिसमें भव्य गुफा में मां बड़ी देवी के साथ साथ माता विंध्यवासिनी, वैष्णो देवी, तथा मैहर माता की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं.
बंगाल से आए कलाकारों ने दिन रात एक कर शक्ति स्वरूपा माता की भव्य प्रतिमाएं तथा आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है.
बंगाल से आए कलाकारों ने दिन रात एक कर शक्ति स्वरूपा माता की भव्य प्रतिमाएं तथा आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है.
किसान के वेश में भगवान भोले शंकर सृष्टि स्वरूपा दुर्गा
मां सर्वेश्वरी दुर्गा पूजा समिति, नेहरू नगर के समीप स्थापित माता की प्रतिमा इस बार कृषि आधारित है. जिसमें भगवान शंकर किसान के रूप में हल चलाते नज़र आये. वहीं माता का सृष्टि स्वरूप नज़र आएंगे.
अर्धनारीश्वर के साथ ही अर्धचंद्र पर विराजमान हैं देवी
हनुमान फाटक के पास स्थित अशोक कला निकेतन द्वारा इस बार श्रद्धालुओं को उड़ीसा के भव्य मंदिर के अंदर अर्धचंद्र पर विराजमान माता के दर्शन कराए जाएंगे. वहीं पंडाल में अर्धनारीश्वर तथा राधा कृष्ण के भी अलौकिक दर्शन भक्तजनों को प्राप्त हो रहे हैं.
सुरक्षा समिति के पंडाल में झूला झूलती नजर आ रही हैं माता
ठठेरी बाजार मोड़ पर सुरक्षा समिति दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पहाड़ों के बीच बहते झरने के दृश्य के बीच मां दुर्गा झूले पर विराजमान नजर आ रही हैं. यह पंडाल पूरी तरह खुला है जिसके कारण श्रद्धालु तीन तरफ से माता रानी का दर्शन कर पा रहे हैं.
कमलासन पर विराजमान हैं माँ लक्ष्मी, गणेश तथा माँ दुर्गा
सत्यदेव गंज स्थित जय मां भवानी पूजा समिति के द्वारा इस बार मथुरा के चंद्रोदय मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है, जिसमें कमल के आसन पर माता दुर्गा समेत भगवान श्री गणेश, लक्ष्मी माता तथा भगवान कार्तिकेय नजर आ रहे हैं. यहां तकरीबन 60 फीट ऊंचा पंडाल बनाते हुए लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है.
पीपरपांती रोड में बिहार तथा बंगाल के कलाकारों का दिखा संयुक्त प्रयास
कुंवर कला निकेतन पीपरपांती रोड के द्वारा बंगाल एवं बिहार के कलाकारों के संयुक्त प्रयास के द्वारा भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है. साथ ही यहां भी तीनो तरफ से खुले पंडाल में भक्त आसानी से माता का दर्शन पा सकेंगे.
मथुरा के मंदिर में विराजमान हैं आदिशक्ति
श्मशान घाट मोड़ पर भी उड़ीसा के चंद्रोदय मंदिर की अनुकृति बनाई जा रही है. जिसमें माता दुर्गा विराजमान होंगी. इस मंदिर की ऊंचाई 80 फ़ीट है.
नई बाजार मठिया मोड़ पर भी कोलकाता के भव्य मंदिर के अंदर माता दुर्गा विराजमान होंगी. यहां पर स्थानीय मूर्तिकारों एवं पंडाल निर्माताओं द्वारा ही निर्माण संबंधी सभी कार्य किए जा रहे हैं.
स्व.वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया मिसाइल नुमा पंडाल, दिखेगा परमाणु परीक्षण का नजारा
नई बाजार में वार्ड नंबर 7 में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने हेतु परमाणु परीक्षण का नजारा दर्शकों के समक्ष मौजूद है. बाल युवा क्लब के द्वारा यहाँ विशालकाय मिसाइल के स्वरूप का पंडाल बना है.
हिमालय की कंदराओं में कीजिये माँ के दर्शन
वार्ड नंबर 7 में ही बने एक अन्य पंडाल में हिमालय पहाड़ की कंदराओं में भी माँ के दर्शन किए जा सकेंगे. जहाँ भगवान शंकर पहाड़ पर भगवान शंकर नृत्य करते नज़र आ रहे हैं.
शिवलिंग के स्वरुप में है भव्य पंडाल
वार्ड नंबर 7 में ही कोलकाता के लिंगेश्वर मंदिर का स्वरूप श्रद्धालुओं के समक्ष उपस्थित है. जिसमें शिवलिंग की आकृति नुमा मंदिर में माता दुर्गा भक्तों को दर्शन दे रही हैं. नई बाजार के इन तीनों पंडालों का निर्माण यहां के नवयुवकों ने स्वयं किया है.
पांडेय पट्टी में पहाड़ की गुफाओं में विराजमान होंगी मां दुर्गा
पांडेय पट्टी पूजा समिति द्वारा इस बार भव्य पहाड़ की अनुकृति बनाकर उसके अंदर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहीं पंडाल के ऊपर एक विशालकाय ग्लोब भी स्थापित किया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी यहां लाइटिंग के विशेष व्यवस्था की गई है.
भव्य मंदिर में स्थापित है मां दुर्गा की प्रतिमा
जय मां दुर्गा पूजा समिति अंबेडकर चौक के द्वारा इस बार भव्य मंदिर बनाकर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसमें अपने अनोखे स्वरूप में मां भक्तों को आशीर्वाद देती नजर आएंगी.
समाहरणालय रोड में बनाया गया है विशाल पंडाल
समाहरणालय रोड में विशाल पंडाल के अंदर माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडाल की ऊंचाई तकरीबन 70 फीट बताई जा रही है.
ज्योति प्रकाश चौक पर भी दिख रहा है अलौकिक नजारा
ज्योति प्रकाश चौक पर खुले पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस दौरान भक्त आसानी से माता का दर्शन प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते रहेंगे. टेंट हाउस के सहयोग से इस बार ज्योति प्रकाश चौक के पास अलग ढंग से सजावट की गई है.
सिविल लाइंस क्लब में इस बार भी जगमगाती रोशनी में कीजिये माता के दर्शन
सिविल लाइन में हर साल की तरह इस बार भी जगमगाती रोशनी के बीच में माता के भव्य स्वरूप का दर्शन श्रद्धालु कर रहे हैं.
गौरी शंकर मंदिर में एफिल टॉवर का नज़ारा
गौरी शंकर मंदिर एफिल टावर प्रस्तुत किया गया है. जहाँ जगमग रोशनी के बीच माता के दर्शन कर श्रद्धालु कर स्वयं को धन्य पा रहे हैं.
खलासी मुहल्ला में फेसबुक पंडाल में माँ हैं विराजमान:
नगर के खलासी मुहल्ला में पूजा समिति के युवकों ने इस बार फेसबुक पंडाल में माँ की प्रतिमा स्थापित की है.
सिविल लाइंस क्लब में इस बार भी जगमगाती रोशनी में कीजिये माता के दर्शन
सिविल लाइन में हर साल की तरह इस बार भी जगमगाती रोशनी के बीच में माता के भव्य स्वरूप का दर्शन श्रद्धालु कर रहे हैं.
गौरी शंकर मंदिर में एफिल टॉवर का नज़ारा
गौरी शंकर मंदिर एफिल टावर प्रस्तुत किया गया है. जहाँ जगमग रोशनी के बीच माता के दर्शन कर श्रद्धालु कर स्वयं को धन्य पा रहे हैं.
खलासी मुहल्ला में फेसबुक पंडाल में माँ हैं विराजमान:
नगर के खलासी मुहल्ला में पूजा समिति के युवकों ने इस बार फेसबुक पंडाल में माँ की प्रतिमा स्थापित की है.
Post a Comment