Header Ads

मारपीट के आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो राज्य खाद्य निगम के कर्मचारियों ने की हड़ताल ..

सहायक इटाढ़ी के सहायक प्रबंधक रवि कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपित को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है. ऐसा लग रहा है कि पुलिस आरोपितों से मिली हुई है.
आरोपित ट्रांसपोर्टर

- ट्रांसपोर्टर एवं उसके साथी द्वारा इटाढ़ी के सहायक प्रबंधक द्वारा हुई थी मारपीट
- कर्मचारियों ने कहा, नहीं हुई गिरफ्तारी तो और तेज की जाएगी लड़ाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक से मारपीट का के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने और अधिकारी के द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करने पर राज्य खाद्य निगम के कर्मचारियों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि सहायक इटाढ़ी के सहायक प्रबंधक रवि कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपित को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है. ऐसा लग रहा है कि पुलिस आरोपितों से मिली हुई है. वहीं, गिरफ्तारी नहीं होने से रवि कुमार को दोबारा हमला किए जाने का डर है. 

हड़ताल पर गए  कर्मचारियों ने कहा कि अगर प्रशासन आरोपित  को गिरफ्तार नहीं करती है तो आज अभी जिले के सभी गोदाम बंद है. आगे अब राज्य के सभी गोदामों को बंद करा दिया जाएगा. मौके पर हरेराम कुमार, मो. महबूब आलम, मोशर्रफ हसन सहित कई लोग मौजूद थे.  

बताते चलें कि, सोमवार को इटाढ़ी के सहायक प्रबंधक रवि कुमार के साथ ट्रासपोर्टर और उसके साथी ने मारपीट की थी. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गयी थी. जिसमें बाद सहायक प्रबंधक रवि कुमार ने इटाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

















No comments