स्नातक प्रथम वर्ष की 20 और 21 दिसंबर की परीक्षाएं रद्द ..
विपक्षी दलों द्वारा आयोजित बिहार बंद की घोषणा के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षाएं अब आगामी 24 एवं 26 दिसंबर को निर्धारित समय अनुसार ली जाएंगी.
- बिहार बंद के मद्देनजर अतिथियों को विस्तारित करने की कही गई बात
- 24 एवं 26 दिसंबर को आयोजित होंगी परीक्षाएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र:2018-21) की 20 और 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को विपक्षी दलों द्वारा आयोजित बिहार बंद की घोषणा के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षाएं अब आगामी 24 एवं 26 दिसंबर को निर्धारित समय अनुसार ली जाएंगी.
दूसरी तरफ विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तैयारियां भी पूरी नहीं की गई थी. बताया जा रहा है कि, कई छात्रों के प्रवेश पत्र तक निर्गत नहीं किए गए थे. ऐसे में बिहार बंद के बहाने परीक्षा की तिथियां विस्तारित कर दी गई है.
Post a Comment