एक मंच पर नजर आएंगे मुन्ना तिवारी व ददन पहलवान ..
जानकारी के मुताबिक पुरंदर ब्रह्म बाबा पूजा समिति नियाज़ीपुर के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रह्म स्थान पर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं भव्य चैता समारोह का आयोजन किया गया है
- पुरंदर बाबा ब्रह्म स्थान पर अखंड हरि नाम संकीर्तन व चैता का होगा आयोजन
- उद्घाटन कर्ता के रूप में मौजूद रहेंगे दोनों दिग्गज नेता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां राजनीतिक गर्मी चरम पर है, वहीं इसी बीच अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के दो धुरंधर एक साथ एक मंच पर मौजूद रहेंगे. दोनों राजनीतिक जब भी एक साथ मंच साझा करते हैं तो इसके अलग मायने निकल कर सामने आते हैं. कभी एक साथ महागठबंधन के साथी तथा अब अलग-अलग खेमों में बटे हुए सदर विधायक मुन्ना तिवारी एवं डुमराँव विधायक ददन पहलवान नियाज़ीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा करेंगे.
जानकारी के मुताबिक पुरंदर ब्रह्म बाबा पूजा समिति नियाज़ीपुर के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रह्म स्थान पर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं भव्य चैता समारोह का आयोजन किया गया है. हरि कीर्तन एवं चैता में मुख्य कलाकार के रूप में कमलबास कुंवर एवं अरविंद सिंह "अभियंता" मौजूद रहेंगे. अखंड हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन 9 अप्रैल से होगा. वही चैता समारोह 10 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रबंध समिति के सुरेश पाठक उर्फ गब्बर बाबा ने बताया कि हरिकीर्तन एवं चैता समारोह का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं डुमराव विधायक ददन पहलवान के द्वारा किया जाएगा. सुरेश पाठक ने बताया कि पुरंदर ब्रह्म बाबा पूजा समिति नियाज़ीपुर के द्वारा हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में आम-आवाम एवं समस्त ग्रामीण जनता की उपस्थिति अपेक्षित है.












Post a Comment