Buxar Top News: शराब के साथ पकड़ाये दो तस्कर ....
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:शुक्रवार की सुबह मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के चौसा यादव मोड़ पर दो शराब के साथ दो तस्करों गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सत्येन्द्र यादव और रतन कुमार यादव बताया है जो कि राजपुर थाना क्षेत्र के सुखआना के रहने वाले हैं |
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अनुसार चौसा यादव मोड़-गाजीपुर मार्ग पर थाने के सामने उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों व वाहनों की सघन जांच की जा रही थी इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे | पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब के 200ml के 20-20 बोतलों को बरामद किया गया | गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया |
Post a Comment