Header Ads

Buxar Top News: बड़ी कारवाई : वाट्सएप पर वीडियो वायरल करने पर जेल ...







बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्हाट्सएप जैसी सोशल साईट जहाँ महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम बन कर उभरा है वहीँ कुछ लोग जाने अनजाने इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं | बक्सर में व्हाट्सएप पर धार्मिक भावना को  ठेस पहुँचाने वाले एक वीडियो को वायरल करने का का मामला प्रकाश में आया है | मामले की भनक लगते ही वीडियो के वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया |
नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली बातें कर रहा है | उक्त वीडियो को बक्सर के रहने वाले एक युवक ने व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया | जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने सर्वप्रथम वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया | जिससे पूछताछ के आधार पर पुलिस वीडियो में दिख रहे युवक तक पहुँचने का प्रयास कर रही है | 
उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यों से समाज में गलत संदेश जाता है | हर किसी को चाहिए कि वह किसी भी प्रकार का भ्रम पैदा करने वाला/ अश्लील / धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो को वायरल न करे | ऐसे मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर भी करवाई का प्रावधान है | 



No comments