Header Ads

Buxar Top News: देश सेवा का सपना देखने वाला युवक बना अपराधी, सत्या गैंग का हुआ पर्दाफाश...


बक्सर टॉप न्यूज़: आज की तेज रफ़्तार जिन्दगी में लोग (खासकर युवा वर्ग) रातों-रात बुलंदियों के आसमान पर पहुँचने की चाहत रखते हैं | इसी चाहत में वे अच्छे और बुरे का फर्क करना भूल जाते हैं | ऐसे ही एक मामले में एक युवक रातों रात अमीर बनने की चाहत पाल ऐसे रास्ते पर चल पड़ा जो रास्ता उसे जीवन के उजालों की ओर ले जाने के बदले जेल की अँधेरी कोठरी में ले कर चला गया |
लगभग एक माह से रंगदारी मांगने के कई मामलों के कारण ब्रम्हपुर थानाक्षेत्र में लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके सत्या गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार को धर-दबोचा | पुलिस ने उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और सिम को भी बरामद किया |
इस विषय में थानाध्यक्ष दयानद सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामलों में भरखर गांव के रहने वाले कालीचरण राम के पुत्र जगजीवन राम को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में उसने रंगदारी से जुड़े कई मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है | पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है |
उन्होंने बताया कि युवक का कहना है कि कुछ दिन पहले वह आर्मी की बहाली में शामिल होने किशनगंज गया था, जहां एक ढाबे में खाना खाने के दौरान उसने कुछ लोगों को फोन से रंगदारी मांगते सुना | जिसके बाद उसके गांव पहुंचते ही सत्या नामक एक गैंग बनाया और ग्रामीण दुकानदारों के ऊपर इस प्रयोग को करना शुरू कर दिया | वह चिट्ठी लिखकर लोगों से रंगदारी मांगने लगा | यही नहीं भेजी गयी चिट्ठी में वह अपना मोबाइल नंबर भी लिख कर भेजा करता था | उन्होंने बताया कि सिम भी गलत आईडी के आधार पर खरीदा गया था |
जगजीवन ने पिंटू गुप्ता और जयराम साव समेत कई लोगों से रंगदारी की मांग की थी | इनलोगों की शिकायत के बाद जब उन्होंने मामले की जांच करनी शुरू की तो जगजीवन का नाम सामने आया | उन्होंने चिट्ठी की लिखावट को जगजीवन की लिखावट से मिलाया तो वह भी मिल गयी | जिसके बाद सारा मामला पानी की तरह साफ़ हो गया |
उन्होंने बताया कि गलत कागजातों के आधार पर सिम देने वाले दुकानदार के खिलाफ़ भी कारवाई की जाएगी |



No comments