Buxar Top News: प्रतिरोध को व्यवहारिक रूप देता है मार्क्सवाद - कुमार नयन |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रगतिशील लेखक संघ और एआईएसएफ के संयुक्त तत्वाधान में प्रसिद्ध दार्शनिक एवं ऐतिहासिक द्वन्दात्मक भौतिकवाद के प्रणेता क्रांतिकारी विचारक कार्ल माक्र्स की जयंती के अवसर पर ‘‘मार्क्स और उनके विचार’’ विषयक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रलेस के जिलाध्यक्ष कुमार नयन ने किया तथा संचालन विमल कुमार सिंह द्वारा किया गया।
विषय प्रवर्तन करते हुए प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य उप महासचिव डा. दीपक राय ने कहा कि मार्क्सवाद दरसअल मुक्ति की विचारधारा है, परिवर्तन की विचारधारा है, साहित्य, शिक्षा, इतिहास, राजनीति, अर्थनीति से लेकर आम आदमी के जीवन तक के बुनियादी बदलाव का वाहक माक्र्सवादी चिंतन ही बना, जीवन में जनपक्षधरता और प्रगतिशील सोच मार्क्स के दर्शन की ही देन है। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा ने कहा कि पूरी दुनिया के पैमाने पर संसाधनो के सृजनात्मक और उत्तरदायित्वपूर्ण उपयोग जो वंचितो, शोषितो के पक्ष में हो इसकी राह माक्र्स ने ही सुझाई। सबके लिए समान अवसरों की बात उत्पादन और उसके साधनों की न्याय संगत संरचना की बात, वर्गीय बोध के साथ कम्युनिष्ठ समाज की बात जिसमें माक्र्स ने व्याख्यित किया वह आज भी साम्राज्यवाद, पूंजीवाद, उदारवादी वर्चस्व व हिंसाग्रस्त दुनिया के लिए मुक्ति का मार्ग है। कुमार नयन ने कहा कि मार्क्सवाद प्रतिरोध को व्यवहारिक और प्रभावी स्वरूप देता है। उक्त कार्यक्रम में रामेश्वर प्रसाद वर्मा, श्रीकृष्ण चौबे, वंदना राय, नूतन, सरिता, कौशल, अमन वर्मा, क्षितिज, पृथ्वी, राजीव, खुश्बू, हरेराम, कुमार राज, विशाल, राजेश शर्मा, सतीश वर्मा, अंकित, दीपेन्द्र, ज्योतिश्वर प्रसाद सिंह, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सीमा कुमारी समेत अनेको लोग मौजूद रहे।
Post a Comment