Buxar Top News: दहशत फैलाने का काम कर रही वर्तमान राज्य सरकार - प्राइवेट टिचर्स एसोसिएशन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्राइवेट टिचर्स एसोसिएशन के बैनर तले नगर के चरित्रवन में कोचिंग संचालको की बैठक अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसका संचालन विमल कुमार सिंह ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षको के अन्दर दहशत फैलाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे है। एक तो सुबे में शिक्षा की स्थिति का जो हाल है वह किसी से छुपा नहीं है चाहे वो मेधा घोटाला हो, परीक्षा पेपर लिक मामला हो इस पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। वही दूसरी तरफ छोटे-छोटे कोचिंग संचालको को पंजीकरण के नाम पर परेशान किया जा रहा है जिसका बी.पी.टी.ए. पुरजोर विरोध करता है। अगामी बैठक 14 मई को आयोजित किया जाएगा और शिक्षको की अस्थायी कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक में संतोष पाण्डेय, टी.के. पाल, संतोष पाठक, रवि रंजन, जितेन्द्र कुमार, पी.के. उपाध्याय, ओम प्रकाश, राजु पाण्डेय, अजित कुमार, शशी शेखर, अमित कुमार, अरविन्द, गुड्ु, राहुल राज, अशोक गुप्ता, राजेश, प्रकाश, दिपक समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment