रणधीर वर्मा अन्डर 19 जिला क्रिकेट टूर्नामेन्ट : भोजपुर के हाथों 85 रनों से हारा बक्सर |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रणधीर वर्मा अन्डर 19 जिला क्रिकेट टूर्नामेन्ट में शुक्रवार को खेले गए मैच में भोजपुर की टीम ने बक्सर को 85 रनों से पराजित किया। टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने 44 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 232 रन का स्कोर बनाया। जिसके जबाब में बक्सर की टीम ने 38.3 ओवर में सभी विकेट गवांकर 147 रन बना सकी। मैच में अम्पायर संजय श्रीवास्तव एवं यतिन्द्र कुमार थे जबकि स्कोरर अभिषेक उपाध्याय थे। मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, फसीह आलम, संजय राय, निरंजन कुमार, फरह अंसारी, राजेश यादव, पंकज वर्मा समेत अनेको लोग मौजूद रहे। शनिवार को औरंगाबाद एवं कैमूर के बीच खेला जाएगा।
Post a Comment